नक्सल समस्या पर मोहन यादव का जोरदार बयान, कांग्रेस शासन की तुलना में किया दावा

 मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने नक्सलवाद को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है | उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में नक्सलवाद की जो बड़ी समस्या थी, उसे हमने लगभग खत्म कर दिया है. मंडला, डिंडोरी और बालाघाट नक्सलवाद से मुक्त हो गए हैं. कांग्रेस के राज में एक कांग्रेस मंत्री की हत्या हुई थी और उस समस्या की जड़ हिडमा था, जिसकी हत्या पर तत्कालीन मुख्यमंत्री दुख जता रहे हैं, यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र दिखाता है |

इस महीने 16 नक्सलियों ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का नक्सली विरोधी अभियान जारी है. नक्सली राज्य की बॉर्डर पार करके मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना भाग रहे हैं. मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की सीमा छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र राज्य से लगती है. नक्सली भागकर यहां पहुंच रहे हैं | बालाघाट में हॉकफोर्स की कार्रवाई जारी है. सुरक्षाबलों के सख्त एक्शन के बाद नक्सली सरेंडर कर रहे हैं. दिसंबर में 16 नक्सलियों ने सरेंडर किया. MMC जोन एसजेडसीएम सचिव सुरेंद्र उर्फ कबीर ने भी समर्पण किया था, उस पर सरकार ने 77 लाख रुपये का इनाम रखा था |

डेडलाइन के बाद नक्सलियों में भगदड़

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 30 मार्च 2026 तक नक्सलमुक्त की डेडलाइन दी है. इसके मद्देनजर सुरक्षाबल लगातार नक्सली विरोधी अभियान चला रहे हैं. MMC (मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़) डिवीजन में भी नक्सलियों के बीच भगदड़ मची हुई है. इसी कारण नक्सली या तो मुठभेड़ में मारे जा रहे हैं या नक्सली सरेंडर कर कर रहे हैं |