मोहन यादव ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले कभी भैंस तो कभी गिरगिट लेकर विधानसभा परिसर में आते हैं

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा वर्ष 2025-26 के लिए अनुपूरक बजट पेश करेंगे। इस बजट के माध्यम से राज्य सरकार को अलग-अलग योजनाओं और विकास कार्यों के लिए व्यय की मंजूरी मिलेगी। वहीं कई मुद्दों को लेकर विपक्ष ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाए गए हैं।

कांग्रेस विधायकों ने लगाए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव

कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने राज्य के प्राइवेट स्कूलों में मनमानी फीस वसूली जाने को लेकर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव लगाया है।इसके साथ ही विधायक प्रदीप लारिया ने बुजुर्गों और विधवा पेंशन की राशि ना बढ़ाए जाने को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है।वहीं कांग्रेस सदन में हरदा जिले के राजपूत छात्रावास में हुए लाठीचार्ज, देवास के खूबानी में बारिश के दौरान आदिवासियों का घर तोड़ने की कार्रवाई और खराब सड़कों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।

बीजेपी विधायक अर्चना चिटनीस ने श्रमिकों के भुगतान का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सहकारी सूती मिल मर्यादित के श्रमिकों के तय समय पर भुगतान नहीं हो रहा। श्रमिकों के भुगतान की समय सीमा तय होना चाहिए. इस पर जवाब देते हुए मंत्री चैतन्य काश्यप ने जवाब देत हुए कहा कि मुख्य सचिव के नेतृत्व में समिति बनाई गई है। श्रमिकों को सूचीबध्द किया जा रहा है, इस पर बीजेपी विधायक अर्चना चिटनीस ने कहा कि श्रमिकों की सूची तैयार हो चुकी है। दो पीढ़ियों से भुगतान का इंतजार किया जा रहा है, वहीं कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारी सरकार मजदूरों की समर्थक सरकार है। हम इस मामले का जल्द से जल्द निराकरण करेंगे।

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर कसा तंज

विधानसभा की कार्यवाही के दूसरे दिन की शुरूआत हंगामे के साथ हुई. कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से जवाब मांगते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के विभाग में 16 साल सवाल लगाए गए हैं लेकिन अधूरी जानकारी दी जाती है। इस पर मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आज नागपंचमी है तो आप भैंस लेकर आए हैं, कभी गिरगिट लेकर आते हैं। आप चुने हुए प्रतिनिधि हैं, मर्यादा बनाकर रखना चाहिए।

सदन में उठा कैलेंडर भ्रष्टाचार का मुद्दा

विधायक अनुभा मुंजारे ने कैलेंडर वितरण में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया का जबाव देते हुए कहा कि निर्मला भूरिया ने कहा कि कुछ लोगों पर कार्रवाई की गई है। एक लाख 64 हजार कैलेंडर का नहीं वितरित किए गए।जिन अधिकारियों ने हानि पहुंचाई है, उन पर कार्रवाई की जा रही है।सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया, कांग्रेस ने प्रतीकात्मक रूप से भैंस के सामने बीन बजाई।