कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा में 150 से ज्यादा महिलाओं का तांडव, पुलिस को दर्ज करनी पड़ी FIR

इंदौर : मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा में रविवार रात महिलाओं ने जमकर बवाल किया. दरअसल, महिलाएं यहां रहवासी क्षेत्रों के पास खुल रही नई शराब दुकानों का विरोध करने आईं थीं, जिसने उग्र रूप ले लिया. देखते-देखते 150 से ज्यादा महिलाओं और कुछ पुरुषों ने शराब दुकानों में जमकर तोड़फोड़ मचा दी. पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है.

1 साल से हो रहा था शराब दुकान का विरोध

दरअसल, बाणगंगा थाना क्षेत्र के नंदबाग में पिछले 1 साल से रहवासू नई शराब दुकानें खुलने का विरोध कर रहे है. लंबे समय से रहवासी अलग-अलग तरह से शराब दुकान का विरोध कर रहे हैं लेकिन बीती रात इस विरोध ने उग्र रूप धारण कर लिया. यहां कई महिलाओं ने लाठी डंडे व पत्थरों से शराब दुकान में तोड़फोड़ कर दी, जिससे मौके पर ट्रैफिक जाम भी हो गया. वहीं, घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

लाठी डंडों से महिलाओं ने की तोड़फोड़

तोड़फोड़ का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. वहीं सीसीटीवी फुटेज में तकरीबन डेढ़ सौ से अधिक लोग तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर महिलाएं बताई जा रही है. क्षेत्रीय रहवासियों ने हंगामा करते हुए कहा कि शराब दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए बार-बार कहा जा चुका है पर दुकान शिफ्ट नहीं हुई. वहीं कुछ रहवासियों ने इस मामले में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की भी बात कही है.

इस वजह से उग्र हुआ आंदोलन

दरअसल, इस मामले को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व रहवासी मुकेश धारकर ने कहा, '' यूं तो विरोध 1 साल से चल रहा है पर पिछले एक दो महीने से शराब दुकान का काफी विरोध बढ़ गया. अबतक यहां की महिलाएं शांतिपूर्ण रूप से विरोध कर रही थीं पर हाल ही में शराब दुकान के पास ही अहाता भी खोल दिया गया, जिसके बाद लोगों में गुस्सा भड़क गया.''

नशे को लेकर एक्शन लें विजयवर्गीय

स्थानीय लोगों ने कहा कि यह क्षेत्र मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का विधानसभा क्षेत्र है और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी कई बार सार्वजनिक मंचों से नशे के विरुद्ध हिदायतें देते हुए नजर आते हैं. लेकि उन्हीं की विधानसभा में रहवासियों के विरोध के बावजूद नई शराब दुकान खुल रही है. इसे ही दूर शिफ्ट करने की मांग लंबे समय से की जा रही है.

वहीं इस मामले को लेकर इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडौतिया ने कहा, '' बाणगंगा क्षेत्र में देर रात 150 से अधिक लोगों द्वारा तोड़फोड़ की घटना सामने आई है, इसमें से 11 लोगों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाकी सभी की पहचान कर मामला दर्ज किया जाएगा.''