मेरे फूफा को तालाब में धक्का दिया, देखते-देखते वो डूब गए बच्चे ने सुनाई आंखों देखी

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले की रामपुर नैकिन तहसील के चोभरा दिग्विजय गांव में एक युवक की संदिग्ध हालत में तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मझिगवां निवासी राजकुमार कोल (30) के रूप में हुई है। राजकुमार अपने ससुराल आया था, इस दौरान तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई। युवक की मौत को पहले हादसा माना जा रहा था, लेकिन युवक के साले के बच्चे के बयान के बाद यह हत्या में बदल गया है।  

जानकारी के अुनसार, घटना मंगलवार शाम की है। शिवशंकर कोल ने बताया कि उनके पास शाम करीब 6:30 बजे एक कॉल आया। इस दौरान उन्हें बताया गया कि उनका दामाद राजकुमार तालाब में डूब गया है। सूचना पर वे तत्काल मौके पर पहुंचे, तब तक तालाब के पास गांव वालों की भीड़ जुट गई थी। पुलिस को सूचना देकर राजकुमार की तलाश शुरू की गई। शुरुआत में जानकारी मिली कि राजकुमार शाराब के नशे में तलाब में गिर गया है। लेकिन, कुछ देर बाद मृतक के भतीजे ने पूरा राज खोल दिया। 

राजकुमार के साले के बेटे राहुल ने पुलिस को बताया-  मेरे फूफा राजकुमार तालाब किनारे वरुण, गब्बर, संजय और लालू के साथ पार्टी कर रहे थे। इस दौरान वरुण ने उन्हें तालाब में धक्का दे दिया। फूफा तैर नहीं पा रहे थे, देखते ही देखते वे पानी में डूब गए। इसके बाद सभी लोग मौके से भाग गए। मैंने गांववालों को इसकी सूचना दी। थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि हादसे के करीब 13 घंटे बाद युवक का शव तालाब से बाहर निकाल लिया गया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के भतीजे राहुल के बयान के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। बताए गए फरार आरोपियों की तलाश भी जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।