नमो भारत ट्रेन परियोजना में देरी: मेरठ में उद्घाटन नहीं हुआ तय समय पर, अब दशहरे के बाद नए शेड्यूल की चर्चा

मेरठ: मेरठ में (एनसीआरटीसी) की बहुप्रतीक्षित नमो भारत ट्रेन और मेरठ मेट्रो का उद्घाटन एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 30 सितंबर को प्रस्तावित आगमन और परियोजना के शुभारंभ को लेकर अब संशय गहराता जा रहा है। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को अब तक प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उद्घाटन कार्यक्रम अब विजयदशमी के बाद ही होगा। करीब एक सप्ताह पहले मेरठ में प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गए थे। जिलाधिकारी विजय कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार ताडा ने शताब्दीनगर स्टेशन, सभा स्थल और हेलीपैड के लिए चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया।

परतापुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर हवाई पट्टी पर बैठक आयोजित हुई। शताब्दीनगर में सभा स्थल और हेलीपैड के लिए खाली पड़ी जमीन चिह्नित की गई। सड़क सुधार और पथ प्रकाश व्यवस्था का काम तेजी से शुरू हुआ। रैपिड रेल स्टेशन पर सौंदर्यीकरण और तकनीकी तैयारियां की गईं। लेकिन बुधवार से इन तैयारियों की रफ्तार अचानक धीमी पड़ गई। इससे अटकलें और तेज हो गईं कि प्रधानमंत्री अब 30 सितंबर को नहीं आएंगे।
  
प्रशासन ने भी स्पष्ट किया रुख
जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह का कहना है कि 30 सितंबर को प्रधानमंत्री के मेरठ आगमन की कोई सूचना नहीं है। पूर्व में मिले निर्देशों के आधार पर तैयारियां जरूर की गई थीं, लेकिन अब यह संभावना है कि रैपिड रेल प्रोजेक्ट का उद्घाटन विजयदशमी के बाद किया जाए। एडीजी भानु भास्कर ने भी पुष्टि की कि 30 सितंबर को प्रधानमंत्री के आगमन की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

प्रतीक्षा में टिकी मेरठ वासियों की निगाहें
नमो भारत ट्रेन और मेरठ मेट्रो परियोजना को लेकर लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे हैं। उद्घाटन की तारीख को लेकर बार-बार बदलती चर्चा ने लोगों की जिज्ञासा और बढ़ा दी है। अब सभी की निगाहें विजयदशमी के बाद प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम पर टिकी हैं।