दो दशक बाद भी काम न मिलने पर रोती हैं नेहा धूपिया, बताया नए कलाकारों में क्या है अंतर; कहा- थकाती है इंडस्ट्री

लगभग दो दशक से भी पहले बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाली अभिनेत्री नेहा धूपिया ने अपने करियर में अलग-अलग तरह की फिल्में की हैं। इस दौरान उन्होंने लीड एक्ट्रेस से लेकर सपोर्टिंग एक्ट्रेस तक के किरदार निभाए हैं। बेशक वो अभी भी फिल्मों में सक्रिय हैं, लेकिन एक्ट्रेस का मानना है कि काम न मिलने पर खाली बैठना काफी कष्टदायी होता है। सिर्फ प्रोफेशनल तौर पर ही नहीं बल्कि इमोशनल रूप में भी ये काफी मुश्किल होता है। जानिए एक्ट्रेस ने आखिर क्यों ऐसा कहा…

काम न मिलने पर होती है चिंता

बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत के दौरान नेहा धूपिया ने करियर में काम न मिलने पर बात की और अपनी चिंता जाहिर की। एक्ट्रेस ने कहा कि जब मैं काम नहीं कर रही होती हूं तो मुझे चिंता होती है। मेरे पास इससे निपटने के अपने तरीके हैं। इंडस्ट्री में 20 साल बिताने के बाद भी, जब काम बंद होता है, तो मैं तकिए में सिर रखकर रोती हूं। मैंने तीन दिन पहले भी ऐसा किया था। क्या मेरे पास इसके कारण हैं? हां। क्या कोई सुन रहा है? मुझे नहीं पता। मैं इस बारे में कोई दुख भरी कहानी नहीं बनाना चाहती क्योंकि मुझे यह इंडस्ट्री और फिल्में बहुत पसंद हैं। कहीं न कहीं मुझे लगता है कि यह मुझे निराश नहीं करेगी। लेकिन यह बहुत मुश्किल हो जाता है। लोग आलोचना करते हैं।

मैं कभी भी बेरोजगार नहीं रही

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि हालांकि अभिनेताओं को अक्सर बेपरवाह रहने की सलाह दी जाती है, लेकिन हर चीज उन पर असर डालती है। सबसे मुश्किल है अपने आस-पास के सभी लोगों को काम करते देखना और खुद को खाली देखना और ऐसा महसूस करना जैसे जिंदगी यूं ही बीत रही हो। मुझमें और एक न्यू कमर में एकमात्र अंतर है इन हालातों को संभालने की क्षमता। जब तीन से चार साल तक एक्टिंग का कोई काम नहीं मिलता तो यह बेहद थका देने वाला होता है। लेकिन ईश्वर की कृपा से मैं कभी भी पूरी तरह से बेरोजगार नहीं रही। ये इंडस्ट्री बेशक थका देने वाली, लेकिन फलदायी है।

अक्षय खन्ना की तरक्की चौंकाती है

क्या अच्छा काम और काम दिलाता है? इस सवाल पर नेहा का कहना है कि 20 साल से इंडस्ट्री में रहने के बाद भी मैं इसका जवाब नहीं दे सकती। ‘सिंगल पापा’ और ‘परफेक्ट फामिली’ के रिलीज के बाद अंगद ने नेहा को फोन करके तारीफ की। इस पर एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने कहा कि अब आपके दो शो हैं और लोग आपकी तारीफ कर रहे हैं। इस पर मैंने कहा कि अंगद, बदलाव तो होना ही चाहिए। क्या अच्छा काम और काम दिलाता है? मुझे नहीं पता। कभी-कभी आप घर पर बैठे रहते हैं और इससे आपको काम मिल जाता है। फिर आप अक्षय खन्ना की तरक्की देखते हैं और सोचते हैं, ‘हम भी 6 साल घर ही बैठ जाते हैं।’

‘सिंगल पापा’ में नजर आईं नेहा

वर्कफ्रंट की बात करें तो नेहा हाल ही में कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज ‘सिंगल पापा’ में नजर आई थीं। इसमें कुणाल खेमू, प्राजक्ता कोली, आयशा रा, मनोज पाहवा और ईशा तलवार भी अहम भूमिकाओं में हैं।