नेपाल की नई PM सुशीला कार्की ने संभाला कार्यभार, किया यह बड़ा ऐलान

काठमांडू। नेपाल की नव नियुक्त अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने रविवार को पदभार ग्रहण कर लिया। प्रधानमंत्री कार्यालय एवं मंत्रिपरिषद का भवन हाल ही में आगजनी की घटना में क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण गृह मंत्रालय भवन में यह पदभार ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शुक्रवार को सुशीला कार्की को प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। कांतिपुर समाचार पत्र ने बताया है कि सुशीला कार्की ने सिंहदरबार स्थित कार्यालय में औपचारिक रूप से कार्यभार संभालने से पहले लांचोर पुघेर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री कार्की ने ”जेन-जी आंदोलन” के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया। मुख्य सचिव एकनारायण आर्याल ने बताया कि घायलों के लिए निःशुल्क उपचार की व्यवस्था भी की गई है।