नरबलि कांड में नया मोड़, पुलिस ने किया खुलासा – रंजिश में की गई थी हत्या

टीकमगढ़। टीकमगढ़ के विजयपुर गांव में गोंड़ बाबा के चबूतरे पर एक सिर कटी लाश मिली थी। इसके बाद ये माना जा रहा था कि ये मामला नरबलि से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने खुलासा किया है कि ये नरबलि का मामला नहीं है बल्कि पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई है।इस मामले में गांव के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।  
टीकमगढ़ पुलिस ने बताया कि विजयपुर गांव के पास गोंड बाबा के स्थान पर अखिलेश कुशवाहा की सर कटी हुई लाश मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई की। एफएसएल टीम को बुलाया गया था। प्रथम दृष्टिया मामला नरबलि जैसा प्रतीत हो रहा था क्योंकि घटना स्थल पर नारियल नींबू अगरबत्ती मिली थी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में गांव के रहने वाले संतोष अहिरवार को गिरफ्तार किया गया है। संतोष से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।  हत्या में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी और खून से रंगे हुए कपड़े भी बरामद किए गए हैं।
 
पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने की हत्या

जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि मृतक अखिलेश कुशवाहा और आरोपी संतोष अहिरवार के बीच लंबे समय से पुरानी रंजिश चल रही थी। संतोष अहिरवार की पत्नी ने ग्राम पंचायत में सरपंच पद का चुनाव लड़ा था। चुनाव में मृतक अखिलेश ने उसका साथ नहीं दिया था। इसके साथ ही मृतक द्वारा आरोपी की गाय के सींग तोड़ दिए गए थे। इसके चलते संतोष अहिरवार अंदर ही अंदर मृतक से दुश्मनी रखता था। घटना के दिन संतोष अहिरवार आरोपी को गोंड़ बाबा के चबूतरे पर ले गया और पहले दोनों लोगों ने गांजा पिया। इसके बाद आरोपी संतोष अहिरवार ने पीछे से कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन अलग कर दी। इसके बाद आरोपी ने गर्दन को गोड़ बाबा के झंडे के पास रख दिया  जिससे लोगों को लगे की यह नरबलि का मामला है

टीकमगढ़ पुलिस ने बताया कि संतोष अहिरवार गांव में तांत्रिक किया करता है।  वह 24 घंटे अपने हाथ में फरसा रखता है।  लोगों के यहां झाड़फूंक करना उसकी दिनचर्या में शामिल है। वह कई समय से तांत्रिकों के सानिध्य में भी रह रहा है।