श्मशान के पास डॉगी के मुंह में मिला नवजात, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस ने मामला दर्ज किया

विदिशा | मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक बेहद संवेदनशील और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसे जानकर आप भी सन्न रह जाएंगे. 28 दिसंबर को पराशरी श्मशान घाट के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे लोगों ने एक आवारा कुत्ते को अपने जबड़े में नवजात शिशु का शव लिए घूमते देखा. यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी |

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 28 दिसंबर की सुबह कुछ लोग पराशरी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उनकी नजर श्मशान घाट के पास घूम रहे एक कुत्ते पर पड़ी. जब लोगों ने ध्यान से देखा तो पाया कि कुत्ते के मुंह में नवजात बच्चे का शव था. यह भयावह नजारा देखकर लोगों में दहशत फैल गई. कुछ ही पलों में मौके पर भीड़ जमा हो गई और स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी गई |

सूचना मिलते ही गंज बासौदा देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने कुत्ते से शव को अलग कर उसे अपने कब्जे में लिया. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि श्मशान घाट और उसके आसपास इस तरह की घटनाएं पहले भी चिंता का कारण बन चुकी हैं. कई बार यहां अस्थायी रूप से दफन किए गए शवों के बाहर आने की आशंकाएं जताई जाती रही हैं |

चार से पांच महीने का था नवजात

मामले को लेकर गंज बासौदा देहात थाना प्रभारी मनोज दुबे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में नवजात शिशु की उम्र करीब चार से पांच महीने प्रतीत हो रही है. उन्होंने कहा कि कई बार सामाजिक या अन्य कारणों से नवजात शिशुओं को श्मशान घाट के आसपास जमीन में दफना दिया जाता है. ऐसे मामलों में जानवर जमीन खोदते हैं और शव बाहर निकल आता है. आशंका है कि इसी वजह से शव बाहर आया और कुत्ते ने उसे उठा लिया |

लापरवाही या फिर कुछ और

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच कर रही है. यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शव वहां कैसे पहुंचा और क्या इसमें किसी तरह की लापरवाही या आपराधिक कृत्य शामिल है. पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और संभावित लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है |

पुलिस ने नवजात के शव को विधिवत प्रक्रिया के तहत दफना दिया है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर समाज और प्रशासन के सामने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनका जवाब तलाशना बेहद जरूरी हो गया है |