पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने फकिराग्राम स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया

गुवाहाटी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने अलीपुरद्वार मंडल के फकिराग्राम (एफकेएम) स्टेशन को आधुनिक बनाते हुए यार्ड लेआउट का सुधार कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस परियोजना का उद्देश्य स्टेशन संचालन को अधिक सुगम बनाना और ट्रेनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करना है।

स्टेशन के पैनल इंटरलॉकिंग (पीआई) सिस्टम में वर्ष 2005 से लंबित जटिल सुधार कार्यों को एनएफआर की टीम ने कुशलता से संपन्न किया। एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि यह उपलब्धि रेलवे के सतत आधुनिकीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास को दर्शाती है, जिससे यात्री और मालगाड़ी संचालन दोनों में सुधार आएगा।

परियोजना के तहत 782 नए इलेक्ट्रिक कॉन्टैक्ट्स को बिना किसी व्यवधान के जोड़ा गया, 28 मार्गों का पुनर्गठन किया गया और 3 नए मार्गों की शुरुआत की गई। इसके अतिरिक्त, सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली को भी अपग्रेड किया गया है।

इस तकनीकी उन्नयन में शामिल हैं:

  • 2 नए प्वाइंट्स

  • 4 उन्नत ट्रैक सर्किट

  • 1 नया हाई-गेन मेन सिग्नल

इन सुधारों से स्टेशन पर भीड़भाड़ में कमी आई है, ट्रेनों की समयपालन क्षमता बढ़ी है और संचालन पहले से कहीं अधिक सुव्यवस्थित हुआ है।