नई दिल्ली।
उपराष्ट्रपति पद के निर्वाचन की प्रक्रिया आगामी 7 अगस्त (गुरुवार) से प्रारंभ होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान श्री नवीन महाजन ने जानकारी दी कि निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त (गुरुवार) निर्धारित की गई है।
नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त (शुक्रवार) को की जाएगी, जबकि उम्मीदवार 25 अगस्त (सोमवार) तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।
यदि आवश्यक हुआ, तो मतदान 9 सितंबर (मंगलवार) को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कराया जाएगा। मतदान के बाद इसी दिन मतगणना भी की जाएगी और परिणाम की घोषणा की जाएगी।
निर्वाचन प्रक्रिया का यह शेड्यूल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचित किया गया है।