पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बीच राजनीतिक दूरी के साथ ही निवासों की दूरी भी बढ़ गई है। दोनों पहले एक सड़क के आर-पार रहते थे, लेकिन राबड़ी देवी को आवास बदलने के बाद अब दोनों के आवासों के बीच लगभग 200 मीटर की दूरी हो जाएगी।
भवन निर्माण विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को विधान परिषद में विपक्ष की नेता की हैसियत से मिले 10, सर्कुलर रोड वाले बंगले का आवंटन रद्द कर दिया है और उन्हें 39, हार्डिंग रोड पर नया सरकारी आवास दिया है। राबड़ी परिवार ने पिछले दो दशकों तक इस बंगले में निवास किया था, जिसे अब बदलना होगा।
इस पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने इसे लालू यादव का अपमान बताया है। उन्होंने ट्वीट किया, कि सुशासन बाबू का विकास मॉडल। करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का अपमान करना पहली प्राथमिकता। घर से तो निकाल देंगे, बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालिएगा।
वहीं आरजेडी ने भी इस कदम को राजनीतिक प्रतिशोध बताया है। पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा, कि यह नीतीश सरकार में बीजेपी के बढ़ते दखल का प्रमाण है।
कैबिनेट मंत्रियों के नए आवास
सरकार ने कैबिनेट में शामिल 26 मंत्रियों के लिए आवास आवंटित किए हैं। इसमें 13 पुराने मंत्रियों का बंगला नहीं बदला गया, जबकि 13 नए मंत्रियों को आवास मिले हैं। प्रमुख आवंटन इस प्रकार हैं-
दिलीप कुमार जायसवाल, उद्योग मंत्री – 2, स्ट्रैंड रोड
रमा निषाद, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री – 3, सर्कुलर रोड
श्रेयसी सिंह, आईटी एवं खेल मंत्री – 4, स्ट्रैंड रोड
नारायण प्रसाद, आपदा प्रबंधन मंत्री – 12, हार्डिंग रोड
सुरेंद्र मेहता, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री – 33, हार्डिंग रोड
संजय सिंह टाइगर, श्रम संसाधन मंत्री – 41, हार्डिंग रोड
अरुण शंकर प्रसाद, पर्यटन तथा कला संस्कृति मंत्री – 25, हार्डिंग रोड
रामकृपाल यादव, कृषि मंत्री – 43, हार्डिंग रोड
लखेंद्र कुमार रौशन, एससी एवं एसटी कल्याण मंत्री – 26 एम, स्ट्रैंड रोड
प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, सहकारिता एवं पर्यावरण मंत्री – 27, हार्डिंग रोड
संजय पासवान, गन्ना उद्योग मंत्री – 21, हार्डिंग रोड
संजय सिंह, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री – 13, हार्डिंग रोड
दीपक प्रकाश, पंचायती राज मंत्री – 24 एम, स्ट्रैंड रोड
नीतीश और लालू परिवार के बीच दूरी बढ़ना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
अब इस तरह से नीतीश-लालू की सच में बढ़ गईं दूरियां
