ओडिशा: नाबालिग से गैंगरेप और जिंदा दफनाने की कोशिश

पुरी। ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो भाइयों ने 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से गैंगरेप किया। इसके बाद जब नाबालिग 5 महीने की गर्भवती हो गई, तब दोनों आरोपी भाईयों ने लड़की को जिंदा दफनाने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों आरोपियों भाग्यधर दास (60) और पंचानन दास (55) को गिरफ्तार कर लिया है। वे पिछले एक साल से नाबालिग के साथ रेप कर रहे थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी नाबालिग को लगातार अबॉर्शन कराने की धमकी दे रहे थे और उस मदद के बहाने बुलाकर गड्ढे में जिंदा गाड़ने की धमकी दी। पीड़िता किसी तरह बच निकली और अपने पिता को पूरी आपबीती सुनाई, जिसके बाद कुजांग पुलिस स्टेशन में रेप और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया। इस मामले में तीसरा संदिग्ध, तुलु, अभी भी फरार है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी भाई एक मठ (आश्रम) में काम करते थे, जहां नाबालिग अक्सर जाती थी। नाबालिग के पिता ने आरोप लगाया कि उन्होंने शुरुआत में एक स्थानीय पंचायत पदाधिकारी को जानकारी दी थी, लेकिन उसने घटना को दबाने के लिए पैसे ऑफर किए और पुलिस में शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।