भाई-बहन के रिश्ते में कभी तकरार तो कभी प्यार लगा रहता है. रक्षाबंधन एक ऐसा मौका होता है जब ये नोकझोंक किनारे हो जाती है और रिश्ता प्यार की डोर में बंध जाता है. हर भाई चाहता है कि इस खास दिन पर अपनी बहन को कुछ ऐसा दे, जिससे उसका चेहरा खिल उठे. इस गिफ्ट से अगर उसका भाग्य भी दमक जाए, तो सोने पर सुहागा वाली बात होगी. अगर ये गिफ्ट राशियों के हिसाब से दिए जाएं तो कहने ही क्या हैं. आइये जानते हैं कि राशियों के अनुसार बहनों को क्या गिफ्ट देना ज्यादा शुभ रहेगा.
राखी के रंगों का चयन भी रखें ठीक
कि रक्षाबंधन पर अगर बहनों को उनकी राशि के अनुसार तोहफा दिया जाए तो वह न सिर्फ उन्हें पसंद आता है बल्कि उनके जीवन में सुख समृद्धि और सौभाग्य भी लाता है. अगर भाई की राशि मेष है तो उसे लाल रंग की राखी बांधना सबसे शुभ माना गया है. राखी में मूंगा या रुद्राक्ष जरूर होना चाहिए. बहन टीका करते समय केसर, लाल चंदन का उपयोग करें और घी का दीपक जलाकर राखी बांधें. भाई अपनी बहन को लाल रंग की चीजें जैसे रिंग या घड़ी गिफ्ट करें.
इस बात का रखें ध्यान
वृषभ राशि वालों के लिए गुलाबी, क्रीम और सफेद रंग की राखी सबसे उत्तम मानी गई है. राखी में कांच का काम हो तो सोने पर सुहागा. भाई अपनी बहन को सफेद रंग का रुमाल या कोई सजावटी चीज गिफ्ट करें. मिथुन राशि वाले हरे रंग के दीवाने होते हैं. बहन को चाहिए कि वो केसरिया रंग की राखी में हरे रंग की मोती या मनके लगाए. हरे रंग की मिठाई या चीज गिफ्ट में दी जाए तो वह बहन के लिए सौभाग्यशाली साबित होगा. कर्क राशि के भाई को राखी बांधते समय बहन सफेद रंग की राखी चुनें जिसमें अमेरिकन डायमंड या कांच का काम हो. सफेद रंग की वस्तुएं जैसे मोती, रुमाल या पर्स बहन को गिफ्ट दें. इससे उसकी किस्मत के दरवाजे खुल सकते हैं.
सात जन्मों का आशीर्वाद
रक्षाबंधन पर भावनाओं की मिठास के साथ यदि राशियों का तड़का भी लग जाए तो रिश्ते में और भी मिठास घुल जाती है. ज्योतिषाचार्य उमा चंद्र मिश्रा कहते हैं कि राखी बांधने का शुभ मुहूर्त राहुकाल के बाद होता है. राहुकाल में राखी न बांधें. पूजन करके भगवान का आवाहन करके जब राखी बांधी जाती है तो वह रिश्ते में सात जन्मों का आशीर्वाद भर देती है