राज्यमंत्री गौर की पहल पर सिविल हॉस्पिटल गोविंदपुरा में प्रसूति वार्ड शुरू, बिटिया की गूंजी किलकारी

भोपाल : गोविंदपुरा के हताईखेड़ा स्थित सिविल अस्पताल को आदर्श चिकित्सालय के रूप में विकसित किया जा रहा है। हाल ही में अस्पताल में पहली बार हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने जल्द से जल्द प्रसूति वार्ड शुरू करने के निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन में सिविल हॉस्पिटल में प्रसूति वार्ड शुरु किया गया जिसमें शनिवार को पहली बिटिया की किलकारी गूंजी। यहां पर सेक्टर-बी पटेल नगर रायसेन रोड निवासी सोनल बंसल पति सुनील बंसल ने सुबह 6:38 पर बेटी को जन्म दिया।

हथाईखेड़ा क्षेत्र स्थित गोविंदपुरा शासकीय सिविल अस्पताल पांच लाख से अधिक आबादी के लिए आधुनिक और समर्पित स्वास्थ्य सेवा केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है। राज्यमंत्री गौर ने बैठक में कहा था कि अस्पताल का विस्तार कर इसे एक आदर्श चिकित्सालय के रूप में विकसित किया जाए, जिससे आमजन को बेहतर इलाज और सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें। उन्होंने निर्देश दिए थे कि महिला मरीजों की चिकित्सा और देखभाल को प्राथमिकता दी जाए और अस्पताल स्टाफ मरीजों के प्रति संवेदनशील व्यवहार रखें।

10 रुपए में ओपीडी पंजीयन

सिविल अस्पताल में 10 रुपए में ओपीडी पंजीयन और आईपीडी का पंजीयन सिर्फ 30 रुपए में होता है। सभी वार्डों में नर्सिंग स्टेशन और स्टोर रूम के साथ-साथ मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था जैसी कई सुविधाएं यहां मिल रही हैं।