अनंत चतुर्दशी के पर्व पर इंदौर में भक्तिभाव का समंदर उमड़ेगा—सड़कों पर झांकियों की धूम, शहरभर में लगेगा जाम, इन रूट्स को करें अवॉइड

इंदौरः गणेश स्थापना से लेकर 10 दिनों तक धूमधाम से गणेशोत्सव मनाया गया। अब शनिवार के दिन इंदौर शहर अनंत चतुर्दशी के भव्य चल समारोह का गवाह बनेगा। दस दिनों से चल रहे गणेशोत्सव का समापन शनिवार, 6 सितंबर को होगा। सैकड़ों झिलमिलाती झांकियों का कारवां शहर की सड़कों से गुजरेगा। तब पूरा इंदौर रातभर जागेगा। वहीं, सौ साल पुराने परंपरा के इस अनूठे नजारे को देखने के लिए शहरवासी सड़कों पर उमड़ेंगे। समारोह को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम किए हैं। शहर के अलग-अलग हिस्सों में करीब 3500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इनमें महिला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, क्यूआरएफ और आरपीएफ की टीमें भी शामिल होंगी। भीड़ में होने वाली जेबकटी और शरारती तत्वों पर लगाम लगाने के लिए सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे।

निगम कमिश्नर ने लिया तैयारियों का जायजा
शुक्रवार को नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने अधिकारियों के साथ झांकी मार्ग का निरीक्षण किया। बंबई बाजार से लेकर राजवाड़ा तक पूरे रूट की लाइटिंग, सीसीटीवी कैमरे, ट्रैफिक व्यवस्था और सफाई की समीक्षा की गई। इस दौरान चिकमंगलूर चौराहा, जेल रोड, एमजी रोड, नंदलालपुरा, जवाहर मार्ग, कपड़ा मार्केट और मल्हारगढ़ जैसे प्रमुख इलाकों का भी निरीक्षण हुआ।

सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कमिश्नर वर्मा ने बताया कि इस बार सुरक्षा और सफाई के इंतजाम पिछले वर्षों से कहीं बेहतर हैं। झांकी मार्ग पर अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सड़कों की मरम्मत की गई है। कोल्ड पैचवर्क तकनीक से गड्ढों को भरा गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

11 जोन और 22 सेक्टर में बंटा सुरक्षा प्रबंधन
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि चल समारोह को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक में पूरी रणनीति तय की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को 11 जोन और 22 सेक्टर में बांटा गया है। साथ ही हर अधिकारी और जवान की ड्यूटी तय कर दी गई है। पुलिस बल में 350 महिला पुलिसकर्मी, 700 अतिरिक्त जवान, ट्रैफिक पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें भी होंगी। साथ ही, भीड़ में घुलमिलकर सुरक्षा पर नजर रखने के लिए सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जो जेबकटी और हुड़दंग जैसी घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई करेंगे।

इन रास्तों से गुजरेगा चल समारोह
झांकियां चिकमंगलूर चौराहा से शुरू होकर जेल रोड, एमजी रोड, मृगनयनी, फ्रूट मार्केट, नंदलालपुरा, जवाहर मार्ग, नृसिंह बाजार, क्लॉथ मार्केट और खजूरी बाजार से होते हुए राजवाड़ा तक पहुंचेंगी। यहां से नगर निगम के रास्ते से होकर यह अपने-अपने स्थानों की ओर बढ़ेंगी।

ट्रैफिक किया गया डायवर्ट
चल समारोह के दौरान शहर के कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्शन लागू रहेगा। इसलिए आम जनता यात्रा करने से पहले इसे देख लें।
-मरीमाता से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की ओर जाने वाले वाहन एमआर-4 और राजकुमार ब्रिज के रास्ते जाएंगे।
-इसी तरह जवाहर मार्ग, नंदलालपुरा, यशवंत रोड, रीगल चौराहा और मृगनयनी से जुड़ी कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
-साथ ही, रामलक्ष्मण बाजार, नृसिंह बाजार, शक्कर बाजार, सुभाष चौक और राजवाड़ा जैसे इलाकों में किसी भी तरह की पार्किंग की अनुमति नहीं होगी। समारोह खत्म होने तक इन मार्गों पर यातायात पूरी तरह नियंत्रित रहेगा।
– जो वाहन जवाहर मार्ग से गुजरना चाहते हैं वो जवाहर मार्ग का उपयोग न करते हुए राजमोहल्ला चौराहा से या फिर मालगंज चौराहा गुजर सकते हैं। इसके आगे बियाबानी, दरगाह चौराहा या महू नाका का उपयोग कर सकते हैं।
-जिनको रीगल चौराहा और लैंटर्न चौराहा से मरीमाता जाना है। उनको वल्लभ नगर टी से राजकुमार ब्रिज के नीचे से होते हुए एमआर 4 रास्ते से भागीरथ पुरा होते हुए मरीमाता आ सकेंगे।
– मल्हारगंज थाने से एमजी रोड के रास्ते राजबाड़े से मृगनयनी जाना चाहते हैं। वे लोग मल्हारगंज थाने से एसपी ऑफिस से बड़वाली चौकी से सुभाष मार्ग के रास्ते नगर निगम से होकर आगे जा सकेंगे।

इन रास्तों पर जाने से बचे
-झांकी मार्ग होने के चलते भागीरथ पुरा से भंडारी ब्रिज की तरफ आम वाहनों की एंट्री बैन रहेगी।
-रीगल चौराहे से होते हुए शास्त्री ब्रिज से होते हुए मृगनयनी की ओर जाने वाले रास्तों पर वाहन नहीं जाएंगे।
-सैफी चौराहा से संजय सेतु और नंदलालपुरा की ओर जाने वाले रास्तों पर आम वाहनों की एंट्री बैन रहेगी।
-नगर निगम चौराहा से मृगनयनी चौराहा और चिकमंगलूर चौराहा की ओर पर भी वाहनों की एंट्री नहीं मिलेगी।

ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी
पूरे चल समारोह की 22 ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। इससे भीड़ की हर हलचल पर नजर रखी जाएगी। साथ ही किसी भी आपात स्थिति में रिस्पॉन्स टीम तुरंत कार्रवाई कर सकेगी।