शादी समारोह में जमकर खूनी संघर्ष एक की मौत तीन घायल

अलीगढ़ । कोतवाली अतरौली क्षेत्र में शादी समारोह में घुड़चढ़ी के बाद घराती और बराती भिड़ गए। दूल्हे के चचेरे भाई के सिर में डंडा लगने से मौत हो गई। जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अतरौली के गांव मढ़ौली स्थित फार्म हाउस में गांव जगतपुर के रणजीत सिंह की पुत्री निशा की शादी आगरा के एत्मादौला थाना अंतर्गत सीता नगर के ओमवीर सिंह के पुत्र राहुल के साथ थी। घुड़चढ़ी के बाद बरातियों व ग्रामीणों में किसी बात को लेकर  झगड़ा हो गया। कुछ लोगों ने दूल्हे के रिश्ते में लगने वाले 29 वर्षीय चचेरे भाई विनय पुत्र गिरवर निवासी सीतानगर थाना एत्मादौला जनपद आगरा को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट कर दी। सिर में में डंडा लगने से विनय गम्भीर रूप से घायल हो गया। विनय को सीएचसी अतरौली ले जाया गया, जहां से उसे अलीगढ़ के पंडित दीनदयाल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान विनय की मृत्यु हो गई। मारपीट में तीन अन्य घायलों  को आगरा के पुष्पांजलि अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि दोनों पक्ष जाट जाति से है। मामले में 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इनका कहना है…
सीओ अतरौली राजीव द्विवेदी ने बताया कि थाना अतरौली अंतर्गत ग्राम मढ़ौली में स्थित लक्ष्मी मैरिज होम से सूचना मिली कि बरातियों व घरातियों में झगड़ा हो गया है। झगड़े की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। घायलों को सीएचसी अस्पताल रवाना किया गया। इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। परिजनों से तहरीर प्राप्त कर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शीघ्र सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।- राजीव द्विवेदी, सीओ, अतरौली