सुल्तानपुर जिले के सूरापुर में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के दौरे के दौरान उस समय असहज स्थिति उत्पन्न हो गई, जब स्थानीय लोगों ने बिजली आपूर्ति की बदहाल स्थिति को लेकर उनसे सीधे शिकायत कर दी। लोगों का कहना था कि सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि उन्हें दिन में मुश्किल से 3 घंटे बिजली मिल पा रही है।
स्थानीय व्यापारियों और आम जनता ने मंत्री का स्वागत तो फूल मालाओं से किया लेकिन इसके बाद बिजली संकट की गंभीर समस्याएं भी सामने रखीं। एक दुकानदार ने कहा कि व्यापार ठप हो गया है, इन्वर्टर और जनरेटर से खर्चा बढ़ रहा है लेकिन राहत नहीं मिल रही।
इस पर मंत्री एके शर्मा ने कोई सीधा जवाब देने के बजाय दोनों हाथ ऊपर उठाकर 'जय श्री राम-जय श्री राम, जय हनुमान' के नारे लगाने शुरू कर दिए। उनके साथ मौजूद लोग भी नारे लगाने लगे और मंत्री बिना किसी प्रतिक्रिया के अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि लोग गंभीर समस्या बता रहे हैं लेकिन मंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया। वीडियो वायरल होने के बाद आम लोगों के साथ-साथ व्यापारी वर्ग में भी नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि जनप्रतिनिधियों को समस्याओं का समाधान करना चाहिए न कि सिर्फ नारे लगाकर निकल जाना चाहिए। वहीं, अब तक मंत्री या ऊर्जा विभाग की तरफ से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।