ग्वालियर: अफीम के नशे के लिए पंजाब देश भर में बदनाम हो चुका है और अब मध्य प्रदेश से पंजाब तक करोड़ों की अफीम की खेप पहुंचाने के मनसूबों को सेंट्रल नारकोटिक्स की टीम ने ग्वालियर में हवा कर दिया. अफीम के साथ 5 तस्करों को नारकोटिक्स टीम ने गिरफ्तार किया है.
बढ़ रही मध्य प्रदेश में अफीम की तस्करी
आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर पनिहार टोल प्लाजा पर सेंट्रल नारकोटिक्स की टीम ने एक कार को रोक कर 5 लोगों को हिरासत में लिया है. ये लोग कार में करोड़ों की अफीम छिपाकर ले जा रहे थे. ग्वालियर स्थित सेंट्रल नारकोटिक्स हेडक्वार्टर में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर बृजेन्द्र चौधरी ने बताया कि "मध्य प्रदेश में अफीम की तस्करी की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए लगातार मुखबिर तंत्र सक्रिय कर मॉनिटरिंग की जा रही है."
5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
डिप्टी कमिश्नर बृजेन्द्र चौधरी के मुताबिक "उन्हें सूचना मिली थी कि एक कार से अफीम की तस्करी की जाने वाली है. इस सूचना के आधार पर एक टीम को पनिहार टोल प्लाजा के पास भेजा गया था. जैसे ही मुखबिर की जानकारी के आधार से मिलती कार यहां पहुंची तो टीम ने उसकी तलाशी ली. कार में 5 लोग सवार थे, उन्हें रोक कर जब जांच की गई तो कार के पिछले हिस्से में करीब 5 किलो 60 ग्राम अफीम बरामद हुई. इसके बाद सभी 5 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही अफीम को जब्त कर लिया गया."
पंजाब से जुड़े तस्करी के तार
डिप्टी कमिश्नर बृजेन्द्र चौधरी ने बताया कि "भारतीय बाजार में अफीम की अनुमानित कीमत करीब 15-20 लाख रुपए प्रति किलो है. अब तक की पूछताछ में कार सवारों से इतना पता चला है कि, ये लोग इस अफीम को मध्य प्रदेश के गुना क्षेत्र से लेकर निकले थे और पंजाब में इसकी डिलीवरी करने जा रहे थे. हालांकि वे इसे किससे लेकर आए और किसे डिलीवर करने वाले थे, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."
करोड़ों में है अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत
बता दें कि, शुरुआती तौर पर अफीम की कीमत सोर्स के अनुसार अलग-अलग होती है लेकिन बाजार में पहुंचने पर इसकी कीमत बढ़ जाती है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस अफीम की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.