ओटीटी लवर्स के लिए खुशखबरी है। इस हफ्ते (12 जनवरी से 18 जनवरी तक) ओटीटी पर 4 फिल्में और एक सीरीज आने वाली हैं। खास बात ये है कि इनमें से एक सीरीज में इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। वहीं एक फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 9.6 है। आइए आपको इनके बारे में और बताते हैं।आईएमडीबी रेटिंग: ‘मस्ती 4’ में रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय जैसे सितारे हैं। इस फिल्म ने 21 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। वहीं 16 जनवरी से जी5 पर स्ट्रीम होगी। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने वर्ल्डवाइड 19.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसकी आईएमडीबी रेटिंग 3.1 है।
120 बहादुर
ओटीटी प्लेटफॉर्म – अमेजन प्राइम वीडियो
रिलीज डेट – 16 जनवरी
आईएमडीबी रेटिंग: फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ नवंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं अब ये फिल्म ओटीटी पर आने वाली है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 23.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.2 है।
फरहान अख्तर की 120 बहादुर
भा भा बा
ओटीटी प्लेटफॉर्म – जी5
रिलीज डेट – 16 जनवरी
आईएमडीबी रेटिंग: वर्ल्डवाइड 45.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने के बाद फिल्म ‘भा भा बा’ इस सप्ताह ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। इसमें दिलीप और मोहनलाल जैसे साउथ सितारे हैं। इसकी आईएमडीबी रेटिंग 5.9 है।120 बहादुर देख इमोशनल हो गई थीं रेखा; 'उनकी आंखों में आंसू थे…'ये भी पढ़ें:देख डालो ये 7 कोरियन सीरीज, एक की 8.7 है IMDb रेटिंग, तो एक है 2024 का हिट शो
तस्करी द स्मगलर वेब
ओटीटी प्लेटफॉर्म – नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट – 14 जनवरी
नई सीरीज: इमरान हाशमी की नई वेब सीरीज ‘तस्करी द स्मगलर वेब’ 14 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। ये एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है। इसमें शरद केलकर, अमृता खानविलकर, नंदिश सिंह संधू, अनुराग सिन्हा और जोया अफरोज हैं।
गुर्रम पापी रेड्डी- कलमकावल
ओटीटी प्लेटफॉर्म – सोनी लिव
रिलीज डेट – 16 जनवरी
आईएमडीबी रेटिंग: साउथ फिल्म 'गुर्रम पापी रेड्डी' भी इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 9.6 है। इसमें ममूटी लीड रोल में हैं।
