मालगाड़ी में ओवरलोड कोयला बिजली के तार से टकराया, जमकर हुए धमाके

अनूपपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर रेलवे स्टेशन (Anuppur Railway Station) में सुबह बड़ा हादसा टल गया। यहां चलती मालगाड़ी (Goods Train) में कई विस्फोट (Explosion) हुए। इससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। इस वजह से कई ट्रेनों का संचालन भी बाधित हुआ। दुर्घटना कोयला (Coal) ओवरलोड होने के कारण हुई। जानकारी के अनुसार अनूपपुर रेलवे स्टेशन में बिलासपुर की ओर से कटनी की ओर जा रही एक मालगाड़ी, जिसमें ओवरलोड कोयला होने के कारण ऊपर फैली हाई टेंशन लाइन में छू गई। इस कारण से स्टेशन परिसर पर ही विस्फोट होने लगा और चारों ओर बिजली की चिंगारी दिखाई देने लगी।

बताया जा रहा है कि जिस दौरान यह घटना घटी उसी दौरान स्टेशन परिसर के प्लेटफार्म नंबर एक में रीवा चिरमिरी पैसेंजर खड़ी हुई थी और यात्री भी वहीं पर आवागमन कर रहे थे। गनीमत रही की मालगाड़ी दूसरी पटरी पर गुजर रही थी। इस वजह से कोई हताहत नहीं हुआ। घटना का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में गाड़ी के ऊपर तेज चिंगारी आग के रूप में चारों ओर फैलती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि, आनन-फानन में रेल कर्मियों ने कोयले से ओवरलोड मालगाड़ी को प्लेटफार्म नंबर 4 के अतिरिक्त यार्ड में खड़ा कर दिया।