Dhurandhar के लिए बैंकॉक में पाकिस्तान का ल्यारी, 20 दिन और 500 मजदूर लगे काम पर
बॉक्स ऑफिस और सोशल मीडिया पर ‘धुरंधर’ फिल्म का नाम गूंज रहा है. हर कोई फिल्म और हर किरदार की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है. फिल्म में पाकिस्तान के कराची में स्थित ल्यारी टाउन दिखाया गया है | फिल्म की शूटिंग किसी असली जगह पर नहीं बल्कि पूरा सेट बनाकर की गई है….
