टहलने निकले पिता को मिला हृदयविदारक दृश्य: भिलाई में मां-बेटी की आग में जलकर मौत
भिलाई: नंदिनी टाउनशिप में सोमवार की सुबह घर में मां-बेटी की आग में झुलसकर मौत हो गई। घटना नंदिनी टाउनशिप के सड़क नंबर 36 में मौजूद भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के मकान की है। पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि जागेश्वरी साहू (37 साल) अपनी बेटी दिव्यांशी…
