हरदीडीह एनीकट मामला: गेट तोड़कर गिराया जलस्तर, रेत माफिया पर उठे गंभीर सवाल
Hardidih Anicut Case: रायपुर जिले के हरदीडीह एनीकट के गेट क्षतिग्रस्त कर जलस्तर गिराने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जल संसाधन विभाग की कार्रवाई और पुलिस जांच पर अब गंभीर सवाल उठने लगे हैं। विभाग ने इसे असामाजिक तत्वों की करतूत बताते हुए थाना आरंग में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई…
