केरल निकाय चुनाव में कांग्रेस की धमक, बीजेपी का चौंकाने वाला रिजल्ट
नई दिल्ली। केरल (Kerala) में सत्ता का सेमिफाइनल (Semi-finals) माने जा रहे अहम स्थानीय निकाय चुनावों (elections) के नतीजे अब धीरे-धीरे साफ होने लगे हैं. राज्य के 244 केंद्रों और 14 जिला कलेक्ट्रेट में वोटों की गिनती चल रही है, जहां कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ (UDF), और वाम दलों के गठबंधन एलडीएफ (LDF) के बीच…
