जबलपुर के स्पेशल गणेश भक्त, दुकानों में सजाए गणेश पंडाल, 10 दिन सामान नहीं आशीर्वाद लो
जबलपुर : आजकल हर गली-मोहल्ले में गणेश उत्सव की धूम है. जगह-जगह गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं. भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार गणेश मंदिरों के साथ ही गणेश पंडालों में योगदान दे रहे हैं. जबलपुर में भी भक्त बप्पा की भक्ति में लीन हैं. अपने हिसाब से बप्पा को प्रसन्न करने में लगे हैं….
