सड़कें-पुल तबाह, सिलीगुड़ी-मिरिक का संपर्क टूटा… बंगाल में बारिश-भूस्खलन से त्राहिमाम
डेस्क: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) ने कहर बरपा दिया है. दार्जिलिंग (Darjeeling) में अचानक आए भूस्खलन ने नौ लोगों की जान ले ली. मिरिक और कुर्सेओंग को जोड़ने वाला ऐतिहासिक दुदिया आयरन ब्रिज भी ढह गया. सिलीगुड़ी-दार्जिलिंग स्टेट हाईवे-12 पर वाहनों की आवाजाही फिलहाल…
