एमपी में गांधी जयंती पर खास पहल, 111 कैदी होंगे आज़ाद
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) पर कैदियों को जेल से आजादी मिलेगी। प्रदेश की 14 जेलों से 111 कैदियों को रिहा किया जाएगा। अच्छे आचरण के चलते यह फैसला लिया गया है। जेल विभाग (Prison Department) की रिहाई नीति के तहत सजा में विशेष माफी दी गई है। गांधी जयंती की…
