
बीवियां ही तय करती हैं कि बच्चों का नाम क्या होगा: आमिर खान
मुंबई।बीते दिनों बालीवुड एक्टर आमिर खान एक टीवी चैनल के शो में पहुंचे, जहां उनसे उनके बच्चों के नामों को लेकर एक तीखा सवाल किया गया। शो के होस्ट ने पूछा कि आमिर की पहली पत्नी का नाम रीना था, दूसरी का किरण और अब जिनके साथ उनका नाम जुड़ रहा है, उनका नाम गौरी…