केशव प्रसाद मौर्य के गढ़ में गूंजा पल्लवी पटेल का भाषण, राष्ट्रीय अधिवेशन बना शक्ति प्रदर्शन का मंच

लखनऊ: उत्तर प्रदेश 2027 विधानसभा चुनाव में अभी भले ही लंबा समय बाकी है लेकिन राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारी को धार देने में अभी से ही जुट गए हैं। इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गढ़ में सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल हुंकार भरने जा रही है। पल्लवी पटेल की अपना दल कमेरवादी पार्टी का 13 और 14 सितंबर को दो दिवसीय राष्ट्रीय अधवेशन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के जरिये विधायक पल्लवी पटेल अपनी ताकत दिखाएंगी।

साल 2022 विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर पल्लवी पटेल ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बड़े अंतर से चुनाव हरा दिया था। अपना दल कमेरवादी के दो दिवसीय इस अधिवेशन के पहले दिन पार्टी के राष्ट्रीय और प्रांतीय पदाधिकारियों के बीच राजनीतिक और सांगठनिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इसमें पार्टी की आगामी रणनीति, राजनीतिक मुद्दों और दिशा पर विमर्श किया जाएगा। जबकि दूसरे दिन सिराथू के कृषि मैदान सैनी में विशाल आमसभा का आयोजन होगा। जिसमें अधिवेशन में पारित प्रस्तावों को जनता के बीच रखा जाएगा।

इस संबंध में सिराथू से सपा विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि अपना दल (कमेरावादी) लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चलने वाला संगठन है। जो गांव, गरीब, मजदूर, किसान और पूरे कमेरा समाज के अधिकारों तथा सामाजिक न्याय के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करता रहा है। उन्होंने कहा कि साल 1995 में डॉ. सोनेलाल पटेल ने वंचित समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी दिलाने के लिए इस दल की नींव रखी थी और आज भी यह दल शाहू, फूले और अंबेडकर की विचारधारा पर मजबूती से खड़ा है। वहीं विधायक पल्लवी पटेल के पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन लखनऊ या दिल्ली में ना करने की बजाए सिराथू में करने के फैसले के बाद राजनीति गरमा गई है। पल्लवी के इस निर्णय को 2027 चुनाव का चुनावी शंखनाद भी माना जा रहा है।

चूंकि, 2022 के विधानसभा चुनाव में पल्लवी पटेल ने सपा के टिकट पर मौजूदा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू सीट से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया था। इसलिए बीजेपी की नजर इस बार सिराथू सीट पर जीत दर्ज करने पर भी होगी। वहीं, पल्लवी पटेल अपनी सीट को बरकरार रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।