“Panchayat S4: स्टारकास्ट खुलकर हंसी, ‘सचिव जी’ की टंकीबाजी पर जमकर मज़े लिए”

सीरीज 'पंचायत' के चौथे सीजन में भी 'सचिव जी' और 'रिंकी' के रोमांस ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। अभिनेता जितेंद्र कुमार और सांविका ने अपने-अपने किरदारों में पूरी जान डाली है। वैसे तो सीजन 4 में पूरी तरह से चुनावी माहौल था। लेकिन इतने सीरियस माहौल में भी सीरीज ने दर्शकों को खूब एंटरटेन और हंसाया है। अब फिल्म की स्टारकास्ट का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें सभी बैठकर सीरीज के कुछ दिलचस्प पलों को याद करते हुए नजर आए। इस दौरान जितेंद्र कुमार के किरदार 'सचिव जी' के रिंकी के साथ रोमांस के भी खूब मजे लिए गए।   

ओटीटी प्लेटफॉर्म ने शेयर किया वीडियो

ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो में एक्टर जितेंद्र कुमार के अलावा प्रह्लाद चा उर्फ फैसल मलिक और विकास उर्फ चंदन रॉय भी नजर आ रहे हैं। होस्ट सबसे पहले सवाल करते हैं कि आप लोगों का विधायक जी से कैसा रिश्ता है। इस सवाल पर फैसल मलिक जितेंद्र की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि इनका रिश्ता काफी अच्छा है। इसके बाद होस्ट 'सचिव जी' से कहते हैं कि पहले सीजन में आपके ऊपर बड़ा तरस आया कि कहां आकर फंस गए लेकिन फिर बाद में पता चला कि क्या फंसे हैं। 

स्टारकास्ट ने लिए 'सचिव जी' के रोमांस के मजे

इसके बाद पूरा टॉपिक सचिव जी के ऊपर ही घूम गया। उनके रिंकी के साथ रोमांस को लेकर भी चर्चा हुई। इस दौरान होस्ट ने कहा कि आपने क्या ही 'टंकीबाजी' की है। इसपर सभी लोग काफी हंसते हुए नजर आए। जितेंद्र कुमार खुद भी इस पर काफी मुस्कराते हुए दिखे। इसके अलावा वीडियो में जितेंद्र कहते हुए नजर आए कि आप लोग प्लीज पूरे कॉन्टेक्स्ट के साथ बोलिए क्योंकि ऐसे बहुत गलत साउंड कर रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है। 

यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन्स 

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से भी खूब मजेदार रिएक्शन्स देखने को मिले हैं। एक यूजर ने लिखा- 'क्या फंसा है तो बहुत निजी लग रहा है।' वहीं एक और यूजर ने लिखा- 'मुझे तो बहुत ज्यादा दुख हुआ था जब सचिव जी और रिंकी पानी की टंकी पर थे और अचानक से लाइट ही आ गई थी।'

सीरीज को मिला अच्छा रिस्पॉन्स

बता दें पंचायत सीरीज का चौथा सीजन 23 जून को रिलीज हुआ था। इस सीजन को भी पहले के सीजन की ही तरह अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस बार सीजन की कहानी थोड़ी इमोशनल थी, हालांकि ऑडियंस ने इसे भी खूब एन्जॉय किया और कलाकारों के ऊपर एक बार फिर प्यार बरसाया।