अस्पताल में हड़कंप: ड्रेसिंग रूम में मिला विशाल काला करैत, मरीजों के बढ़े रक्तचाप, पकड़ने पर फन फैलाया

शाजापुर: जिला मुख्यालय पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में काला करैत सांप घुस गया, जिसे देखकर मरीजों में हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रबंधन ने रेस्क्यू एक्सपर्ट को सूचना दी। स्नैक कैचर अस्पताल पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित पकड़ा। यह घटना शाजापुर के पाटीदार नर्सिंग होम की है। जहां सोमवार ब्लैक कोबरा दिखने से मरीज और स्टाफ दहशत में आ गए। सांप अस्पताल के ड्रेसिंग रूम में मिला था।

अस्पताल प्रबंधन ने स्नैक कैचर को दी सूचना
हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने तुरंत रेस्क्यू एक्सपर्ट जितेंद्र मालवीय को सूचना दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर सावधानी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कुछ देर की मशक्कत के बाद उन्होंने काले करैत को पकड़ लिया। मालवीय ने बताया कि सांप 4 से 5 फीट लंबा था। उन्होंने इसे जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है।
चूहों के बाद एमपी के अस्पताल में घुसा करैत सांप, मरीजों के डसने से पहले हुआ रेस्क्यू

पास में ही भर्ती थे मरीज
अस्पताल के जिस कक्ष में कोबरा सांप दिखा, उसी के पास में मरीज भी भर्ती थे। यहां पर सांप घुसने की जानकारी लगने से मरीजों में दहशत फैल गई। हालांकि कुछ ही देर बाद सांप को एक्सपर्ट द्वारा पकड़ लिया गया। इस दौरान मरीज और उनके मोबाइल से परिजन वीडियो बनाते भी दिखाई दिए। सांप के पकड़े जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन और मरीजों ने राहत की सांस ली।

सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल
इस घटना ने अस्पतालों में सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गनीमत रही कि सांप से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।

लगातार सामने आ रही घटनाएं
मानसून के सीजन में शाजापुर में लगातार रहवासी क्षेत्र में सांप निकालने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसके पहले दो शासकीय स्कूल कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी सांप घुस गया था, जिसे भी एक्सपर्ट द्वारा पकड़ा गया था।

चूहे द्वारा बच्चों को कुतरने से चिंता का माहौल
इंदौर के एम ए अस्पताल में चौहान के उतरने से दो मासूमों की मौत का मामला सामने आने के बाद अस्पताल परिसर में मरीजों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता का माहौल है। शाजापुर में अस्पताल में सांप निकालने की बाद यह चिंता और बढ़ गई है।