‘पापा कुछ भी मत बोलो!’ – अथिया शेट्टी की सलाह सुनते हैं सुनील शेट्टी

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अपने बयानों की वजह से कई बार सुर्खियों का हिस्सा बन जाते हैं. सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में अपनी बेटी अथिया की तारीफ की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि अथिया ने सी-सेक्शन की जगह नेचुरल बर्थ दिया था. अब हाल ही में उन्होंने कहा था कि हसबैंड को अपना करियर बनाना चाहिए. जिसके बाद फिर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था. अब सुनील ने खुलासा किया है कि उन्हें बेटी अथिया से इस तरह के रिमार्क्स के लिए डांट सुननी पड़ती है.

सुनील शेट्टी ने दिए इंटरव्यू में बताया कि वो जो कुछ भी पब्लिक में कहते हैं उस पर अथिया की नजर रहती है और उन्हें कंट्रोवर्सी से बचने की सलाह देती हैं. सुनील शेट्टी ने कहा- 'मैं प्रमोशनल एक्टिविटीज के दौरान कंट्रोवर्शियल सवालों के जवाब देने से बचता हूं.'

घर पर पड़ती है डांट
सुनील शेट्टी ने आगे कहा- मैं उस तरह का इंसान हूं जो कई बार सवालों के जवाब देना चाहता है लेकिन मैं फिर खराब कर देता हूं और फिर उसके बाद घर पर अथिया है. जो कहती है- पापा आपने बात क्यों की. सिर्फ कह दो नो कमेंट. वो मुझे बार-बार याद दिलाती रहती है कि मैं कुछ भी ऐसा न कहूं जिससे अगले दिन हम मुसीबत में पड़ जाएं. वो मेरे सारे इंटरव्यूज़ ट्रैक करती है, और सच कहूं तो, मुझे बस उसी से डर लगता है. एक मर्द के लिए सबसे अच्छी चीज होती है उसकी जिंदगी में एक बच्ची का होना.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी इन दिनों वेब सीरीज हंटर 2 में नजर आ रहे हैं. इस शो में उनके साथ अनुषा दांडेकर और जैकी श्रॉफ भी हैं. ये शो एमएक्स प्लेयर पर मौजूद है. वो जल्द ही वेलकम टू जंगल और फिर हेरा फेरी 3 में नजर आने वाले हैं. सुनील शेट्टी के पास प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है.