PM किसान निधि : 22वीं किस्त पाने का आखिरी मौका, जल्द करा लें ये जरूरी काम, देखें पूरी प्रक्रिया

PM Kisan Yojana : 22वीं किस्त का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है, क्योंकि फरवरी 2026 के आसपास राशि जारी की जा सकती है। लेकिन लाखों किसानों की किस्त इस बार भी रुक सकती है। अगर आप चाहते हैं कि 2000 रुपये बिना किसी परेशानी के आपके खाते में पहुंच जाएं, तो कुछ आवश्यक प्रक्रियाएं अभी पूरा करना जरूरी है। आइए जानते हैं किन कारणों से आपकी किस्त रुक सकती है।

1. ई-KYC न होने पर किस्त जरूर रुकेगी

PM Kisan Yojana 22वीं किस्त तभी मिलेगी, जब किसान की ई-KYC पूरी हो। कृषि मंत्रालय पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि बिना ई-KYC के भुगतान रोक दिया जाता है। किसान अपनी ई-KYC CSC सेंटर पर जाकर या pmkisan.gov.in पोर्टल पर खुद कर सकते हैं।

2. लैंड वेरिफिकेशन अधूरा होने पर भुगतान नहीं आएगा

लैंड वेरिफिकेशन यह सुनिश्चित करता है कि जमीन वास्तव में किसान के नाम पर है। अगर आपके स्टेटस में “Land Seeding: No” दिख रहा है, तो किस्त अटक जाएगी। इसके लिए आपको अपने जिले के कृषि विभाग में जाकर सत्यापन पूरा कराना होगा।

3. बैंक खाते में DBT इनएक्टिव होना

किस्त सीधे DBT के माध्यम से बैंक खाते में भेजी जाती है। इसलिए खाते में DBT लिंक होना जरूरी है। अगर DBT इनएक्टिव है, तो 2000 रुपये ट्रांसफर नहीं हो पाएंगे। किसान अपने बैंक जाकर DBT सक्रिय करा सकते हैं।