सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल पहुंचे PM मोदी, बच्चों से की दिल की बात

छत्तीसगढ़ के 25 साल पूरा होने पर राज्योत्सव को रजत जयंती समारोह के रूप में मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में आज राज्योत्सव की धूम है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पीएम मोदी सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल पहुंचे और ‘दिल की बात’ कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने बच्चों से हंसी-मजाक की.

सत्य साईं हॉस्पिटल वही अस्पताल है, जिसने ‘दिल’ की सेवा को अपनी पहचान बना लिया. यहां न कोई कैश काउंटर है, न फीस की पर्चियां दी जाती हैं. अस्पताल ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई है.

पीएम ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की दी बधाई
PM नरेंद्र मोदी ने रायपुर पहुंचने से पहले सोशल मीडिया एक्स पर प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि “छत्तीसगढ़ के अपने सभी भाई-बहनों को राज्य के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की अनेकानेक शुभकामनाएं.

ब्रह्मकुमारी के शांति शिखर भवन का किया उद्घाटन
वहीं सत्य साईं हॉस्पिटल में बच्चों से ‘दिल की बात’ करने के बाद PM मोदी ने ब्रह्मकुमारी के शांति शिखर भवन का उद्घाटन किया. बता दें कि संस्था की तत्कालीन क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी बीके कमला के मार्गदर्शन में 15 जनवरी 2018 को शांति शिखर की नींव रखी गई थी. वर्ष 2022 में उनके देवलोकगमन से पहले लगभग 80 प्रतिशत काम हो गया था.

जमीन ठोस नहीं होने की वजह से काफी गहराई तक मिट्टी निकाल कर स्लैब ढाला गया. इसी पर भवन के सारे कॉलम खड़े किए गए. जोधपुर के कारीगरों ने सात साल में राजस्थानी शैली के इस भवन को तैयार किया है. इसके लिए 150 से अधिक ट्रकों में जोधपुर से पिंक स्टोन मंगाए गए. इंदौर जोन के पूर्व निदेशक राजयोगी ओम प्रकाश भाई का संकल्प था कि रायपुर में ब्रह्माकुमारीज़ का सबसे अनोखा रिट्रीट सेंटर बनाया जाए, जिसे शांति शिखर के रूप में आकार दिया गया.