PM मोदी ने पद्म विभूषण तीजन बाई के परिवार से की बातचीत, जताई संवेदना

छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंचे हैं. 25 साल से छत्तीसगढ़ के स्थापना का जश्न इस साल 5 दिनों तक धूमधाम से मनाया जाएगा. इस जश्न में शामिल होने के लिए जैसे ही PM मोदी रायपुर पहुंचे उन्होंने पद्म विभूषण तीजन बाई के परिवार से बात कर उनकी सेहत का हालचाल जाना. इसके अलावा पद्म भूषण लेखक विनोद कुमार शुक्ला से भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

तीजन बाई और विनोद कुमार शुक्ला का जाना हाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉल के जरिए छत्तीसगढ़ की मशहूर कलाकार और पद्म विभूषण तीजन बाई के परिवार से बात की. इस दौरान PM मोदी ने उनकी सेहत का हालचाल जाना. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने पद्म भूषण लेखक विनोद कुमार शुक्ला से भी बात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

PM मोदी ने दी छत्तीसगढ़ दिवस की शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ के 25 साल होने और राज्य के स्थापना दिवस पर PM मोदी ने प्रदेवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा- ‘छत्तीसगढ़ के अपने सभी भाई-बहनों को राज्य के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की अनेकानेक शुभकामनाएं. प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह प्रदेश आज प्रगति के नित-नए मानदंड गढ़ने में जुटा है. कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहे यहां के कई इलाके आज विकास की प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. मुझे भरोसा है कि यहां के मेहनती और हुनरमंद लोगों की लगन और उद्यम से हमारा यह राज्य विकसित भारत के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा.’

PM मोदी देंगे बड़ी सौगात
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर अपने इस दौरै के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश को कई सौगात देंगे. इनमें छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा, देश का पहला ट्राइबल फ्रीडम फाइटर म्यूजियम, ‘दिल की बात’ कार्यक्रम, शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण, 14,260 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात शामिल है.

छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव की धूम
छत्तीसगढ़ आज अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर इस साल 5 दिनों तक राज्योत्सव मनाया जा रहा है. रायपुर में 1 नवंबर से 5 नवंबर तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.