अररिया। बिहार में आज गुरुवार को प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आज बिहार में अररिया के फारबिसगंज में चुनावी जनसभा के लिए पहुंचे हैं। वहां पीएम ने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूरी पीढ़ी का भविष्य राजद के नेता खा गए। इसके साथ ही 15 साल के लालू के कार्यकाल को याद करते हुए पूछा कि जंगलराज में कितने एक्सप्रेसवे और पुल बने? यहां पढ़ें पीएम ने क्या-क्या कहा? पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा “आज बिहार के विकास के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है। सोशल मीडिया पर बिहार के अलग-अलग कोनों से अद्भुत तस्वीरें आ रही हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं। माताएं, बहनें और बेटियां बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए आ रही हैं। बिहार के युवाओं में भी अभूतपूर्व उत्साह है। मैं सभी मतदाताओं को बधाई देता हूं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे घरों से निकलकर मतदान करें।”
पीएम ने 6’K’ से बताई पहचान
पीएम ने कहा कि आज मैं आपको आपके वोट की ताकत के बारे में बता रहा हूं। आपके दादा-दादी, नाना-नानी के एक वोट ने बिहार को सामाजिक न्याय की धरती बनाया था। लेकिन फिर, 90 का दशक आया और राजद के जंगलराज ने बिहार पर हमला कर दिया। जंगलराज का मतलब है- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार, करष्शन और कुशास ये जंगलराज की पहचान बन गई और यही बिहार का दुर्भाग्य बन गया। आपके माता-पिता के सपनों को कुचल दिया गया।
15 साल में एक्सप्रेसवे-फ्लाईओवर की संख्या शून्य
पीएम ने कहा जंगलराज के दौर में बिहार में हुए विकास का रिपोर्ट कार्ड शून्य है। 1990 से 2005 तक यानी 15 साल, इस जंगलराज ने बिहार को बर्बाद कर दिया। उस समय सरकार चलाने के नाम पर आपको बस लूटा गया था। इसलिए मैं कहता हूं, शून्य का आंकड़ा याद रखिए। बिहार में जंगलराज के 15 साल में बने एक्सप्रेसवे, फ्लाईओवर की संख्या शून्य है।
