जंगल में महिला से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

महराजगंज । उत्तरप्रदेश के एक गांव में बीते ‎दिन एक महिला चूल्हा जलाने के लिए जंगल गई थी, तभी गांव का ही आरोपी हरिवंश उर्फ टिन्ने ने महिला को अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और फरार हो गया। महिला ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी और महिला का मेडिकल तथा न्यायालय में बयान दर्ज कराया। हाल ही में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही साक्ष्य एकत्रित करने के लिए उसका डीएनए टेस्ट जिला अस्पताल में कराया गया। मेडिकल प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी की सक्रिय तलाश और तत्पर कार्रवाई के कारण ही घटना में त्वरित सफलता मिली।