ट्रंप के कदम पर फूटा सियासी बम, पीएम मोदी पर कांग्रेस का तंज, दोस्ती कूटनीति का विकल्प नहीं

नई दिल्ली: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से आयात पर 25 फीसदी टैरिफ और रूस से तेल व हथियार खरीदने के लिए अतिरिक्त जुर्माना लगाने की घोषणा के बाद कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने इस कदम को भारत के व्यापार के लिए बड़ा झटका करार देते हुए कहा कि दोस्ती- कूटनीति और कठिन वार्ता का विकल्प नहीं हो सकती। चिदंबरम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि अमरीका द्वारा भारत के सभी निर्यातों पर 25 फीसदी टैरिफ और रूस से तेल खरीदने की सजा एक बड़ा झटका है। यह विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।

दोस्ती कूटनीति और मेहनत से की गई वार्ता का विकल्प नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमरीका दौरे के दौरान दिए गए बयान का जिक्र करते हुए तंज कसा, एमआईजीए+एमएजीए=एमईजीए का क्या हुआ? बता दें कि पीएम मोदी ने अपने अमरीकी दौरे पर वाशिंगटन में ‘मेक इंडिया ग्रेट अगेन’ (एमआईजीए) और ‘मेक अमरीका ग्रेट अगेन’ (एमएजीए) का जिक्र करते हुए दोनों देशों के बीच ‘एमईजीए’ साझेदारी की बात कही थी। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि पिछले दो दिनों से अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप के बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहे हैं। मुझे लगता है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को बदल देना चाहिए। ये दोनों प्रधानमंत्री को विदेश नीति पर सलाह देते हैं और आज आप इसके परिणाम देख रहे हैं। टैरिफ लगाना ठीक नहीं है, लेकिन उससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है राष्ट्रपति ट्रम्प और पाकिस्तानी सरकार के बीच हुई बातचीत।

मोदी ने ट्रंप का सम्मान बढ़ाया, अमरीका ने छुरा घोंंपा

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा पर यूपी के आजाद समाज पार्टी के नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिक्रिया आई है। चंद्रशेखर ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप पागल हो गए हैं। मैं साफ शब्दों में कहना चाहता हूं कि वह किसी भी तरह से हमारे दोस्त नहीं हैं। हमारे प्रधानमंत्री ने उनका सम्मान बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कई बार हमारा अपमान किया है। अमरीका ने बार-बार छुरा घोंपा। उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं और हमारी सरकार का अपमान कर रहे हैं। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि ट्रंप जिस तरह से भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। उन्हें कोई अधिकार नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान युद्धविराम में मध्यस्थता करके हमारी सरकार को नीचा दिखाने की कोशिश की। ट्रंप बार-बार कहते रहे कि सीजफायर हमने कराया है। ट्रंप पकिस्तान पर प्यार लूटा रहे हैं। अमरीका पाकिस्तान की आर्थिक मदद कर रहा है। यही नहीं अमरीका पाकिस्तान को हीरो बता रहा है।

11 सालों से दोस्ती का यह नतीजा मिला

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा पर अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले 11 सालों से यह सरकार लगातार दोस्ती के बाद दोस्ती करती रही और आज हमें ये दिन देखने पड़ रहे हैं। यह शुरुआत है बुरे दिनों की। इस देश के नौजवानों को नौकरी चाहिए। अर्थव्यवस्था बेहतर होगी तो रोजगार मिलेगा। अगर इस तरह की रुकावट होगी तो हमारे देश की अर्थव्यवस्था का क्या होगा?

टैरिफ शायद सौदेबाजी का तरीका

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि 25 प्रतिशत टैरिफ और उसके ऊपर से जुर्माना इस टैरिफ को और ज्यादा बढ़ाएगा। अगर यह ऐसे ही रहा, तो यह भारत और अमरीका के बीच के ट्रेड को बर्बाद भी कर सकता है। चूंकि अभी ट्रेड डील पर बात चल रही है, इसलिए हो सकता है, ट्रंप द्वारा की गई यह घोषणा अमरीकी सौदेबाजी का एक तरीका हो। कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमारे लिए यह बहुत ही गंभीर मामला है.. 25 प्रतिशत टैरिफ, उसके साथ ही रूस से तेल खरीदने को लेकर जुर्माना इस टैरिफ को 35-45 प्रतिशत तक ले जा सकता है। इस टैरिफ की वजह से दोनों देशों के बीच का व्यापार बर्बाद हो सकता है। अभी ट्रेड डील के ऊपर बात चल रही है… ऐसे में हो सकता है कि यह 25 फीसदी टैरिफ सौदेबाजी का तरीका हो… ।