नईदिल्ली। वैश्विक बाजार में एप्पल अपनी आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी जारी है। इस सीरीज में चार मॉडल शामिल होंगे –आईफोन 17, आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स। कंपनी आईफोन 17 लाइनअप को सितंबर 2025 के मध्य में लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज की आधिकारिक घोषणा 8 से 10 सितंबर के बीच संभावित है। प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू हो सकते हैं और बिक्री 19 सितंबर से शुरू होने की संभावना है। आईफोन 17 की शुरुआती कीमत भारत में लगभग रुपए 79,900 हो सकती है। अमेरिका में इसकी कीमत लगभग डालर 899 और यूएई में एईडी 3,799 के आसपास बताई जा रही है। वैश्विक स्तर पर कीमतों में थोड़ी वृद्धि भी हो सकती है, जिसका कारण निर्माण लागत और अमेरिका-चीन व्यापार तनाव जैसे आर्थिक कारक माने जा रहे हैं। एप्पल इस बार प्लस वर्जन को हटाकर उसकी जगह नए और पतले डिज़ाइन वाला आईफोन 17 एयर लॉन्च करेगा, जो हल्का और स्टाइलिश होगा।
आईफोन 17 सीरीज में वाय-फाय 7 चिप दी जाएगी, जो बेहतर और तेज़ वायरलेस कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी। बेस मॉडल में 6.3 इंच की ओलेड स्क्रीन और 120एचझेड रिफ्रेश रेट का सपोर्ट हो सकता है, हालांकि प्रोमोशन टेक्नोलॉजी सिर्फ प्रो वेरिएंट्स तक सीमित रहेगी। कैमरा सेक्शन में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। आईफोन 17 का फ्रंट कैमरा अब 24एमपी का होगा, जिससे सेल्फी और वीडियो की गुणवत्ता बेहतर होगी। रियर कैमरे की बात करें तो बेस मॉडल में 48एमपी का डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि प्रो मैक्स में तीनों लेंस – मेन, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो – 48एमपी के होंगे, जो 8के वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करेंगे।
आईफोन 17 सीरीज एप्पल के लिए अब तक का सबसे बड़ा डिज़ाइन और कैमरा अपग्रेड लेकर आ सकती है, जो भारतीय यूजर्स के लिए भी खासा रोमांचक साबित होगा।डिज़ाइन की बात करें तो एप्पल इस बार एल्यूमिनियम फ्रेम को सभी मॉडल्स में वापस ला रहा है, यहां तक कि हाई-एंड प्रो और प्रो मैक्स वेरिएंट्स में भी। अब तक टॉप मॉडल्स में स्टेनलेस स्टील या टाइटेनियम का उपयोग होता था। यह बदलाव सभी वेरिएंट्स को एक जैसी डिज़ाइन लैंग्वेज देने और वजन कम करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।
आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च करने की चल रही तैयारी
