लव जिहाद फंडिंग मामले में फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर इनाम दोगुना, गिरफ्तारी न होने पर होगी संपत्ति कुर्क
इंदौर। मध्य प्रदेश में ‘लव जिहाद’ फंडिंग के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। कादरी पर घोषित इनाम की राशि ₹10,000 से बढ़ाकर अब ₹20,000 कर दी गई है। गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में पुलिस ने उसकी संपत्ति कुर्क करने की चेतावनी दी है।
पुलिस ने क्यों बढ़ाया इनाम?
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया के अनुसार, पहले इनाम की घोषणा डीसीपी स्तर से की गई थी, लेकिन अब अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के आदेश पर इसे दोगुना किया गया है। कादरी पर पहले से ही 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसके खिलाफ एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत भी गिरफ्तारी का आदेश जारी हो चुका है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस की जांच में सामने आया कि दो आरोपित युवक — साहिल शेख और अल्ताफ शाह — ने कबूल किया कि उन्हें लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण के लिए कुल ₹3 लाख अनवर कादरी ने दिए थे। इन पैसों से युवतियों को बहलाने और धर्म बदलवाने की कोशिश की गई। दोनों आरोपी पहले से ही दुष्कर्म सहित कई गंभीर आरोपों में जेल में हैं। उन्हीं के बयान पर कादरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
गिरफ्तारी क्यों जरूरी मानी जा रही है?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अनवर कादरी की गतिविधियां शहर की शांति और कानून व्यवस्था के लिए खतरा बन चुकी हैं। वह लगातार फरार है और पुलिस की कई बार की नोटिस व पूछताछ के बावजूद पेश नहीं हो रहा। ऐसे में अब पुलिस संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की तैयारी में है।