बिहार रैली में प्रियंका का तंज: मोदी जी को ‘अपमान मंत्रालय’ की जरूरत

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा पश्चिम चंपारण पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमले करते हुए कहा कि पीएम मोदी को एक अपमान मंत्रालय खोल लेना चाहिए. अपने भाई और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे भाई ने ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे सेना का अपमान हो.

मीडिया से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा मैं मोदी जी को एक सुझाव देती हूं कि वो एक अपमान मंत्रालय खोल लें. क्योंकि हर दो दिन में वो किसी अपमान की बातें करते हैं. नेता ने कहा ‘मेरे भाई ने ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे सेना का अपमान हो. मेरा भाई सेना का भला चाहता है और इस देश का भक्त है. वो इन लोगों के खिलाफ खड़ा होता है, वो निडर है और पूरे देश को सच्चाई दिखाता है’.

‘राहुल गांधी रुकेगा नहीं और वो सच बोलेगा…’
कांग्रेस नेता ने कहा कि उम्मीद है कि बिहार में निष्पक्ष तरीके से चुनाव होगा क्योंकि विपक्ष ने वोट चोरी का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव निष्पक्ष नहीं होता तो फिर वैसा ही ये लोग करेंगे जैसा दूसरे राज्यों में किया है. उन्होंने कहा कि अगर वोट चोरी करके, नाम काटकर, नाम जोड़कर सरकार बनाई जा रही है तो फिर देश में लोकतंत्र कहां है.उन्होंने कहा कि जो आवाज उठाता है उसको ये लोग अनाप शनाप बोलते हैं क्योंकि वो डरता नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी रुकेगा नहीं और वो सच बोलेगा और सच पूरा देश देख रहा है.

‘भ्रष्टाचार, बेरोजगारी से ज्यादा पोस्टरों को लेकर चिंतित हैं PM’
इससे पहले चनपटिया में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की कि पीएम अपराध, भ्रष्टाचार और युवा शिक्षा जैसे ज्वलंत मुद्दों से ज़्यादा राजनीतिक पोस्टरों को लेकर चिंतित दिखते हैं. उन्होंने कहा कि अब नीतीश जी की किसी को परवाह नहीं है. पीएम आपकी समस्याओं से ज़्यादा कांग्रेस के पोस्टरों पर राहुल गांधी की तस्वीर या आरजेडी के पोस्टरों पर तेजस्वी यादव की तस्वीर को लेकर चिंतित दिखते हैं. उन्होंने कहा ‘पीएम को इस बात की चिंता है कि कांग्रेस पार्टी तेजस्वी यादव की छोटी तस्वीर दिखाती है और आरजेडी के पोस्टरों में राहुल गांधी की छोटी तस्वीर दिखाई देती है. उन्हें राहुल गांधी और तेजस्वी जी के भविष्य की चिंता है, लेकिन आपकी चिंता नहीं है. वह देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री को मंच पर नहीं बुलाते. वह दूसरी पार्टियों के पोस्टर देखने में अपना समय बर्बाद कर रहे हैं’.

जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा ‘यह प्रधानमंत्री नरेंद्र का साम्राज्य है जहां आपको कोई मदद नहीं मिलती और आपके कर्ज़ कभी माफ़ नहीं होते. लेकिन बड़े उद्योगपतियों अंबानी और अडानी के करोड़ों के कर्ज़ माफ़ कर दिए जाते हैं. यह मोदी जी का साम्राज्य है जहां बिहार की मजबूत शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है. वह बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन उनके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है.

दो चरणों में मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव की बात करें तो सूबे की 243 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हो रहा है. पहला चरण के लिए 6 नवंबर को मतदान होगा वहीं दूसरे चरण के लिए 11 को वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे. बिहार में इंडिया महागठबंधन और एनडीए के बीच तगड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.