रायसेन: उदयपुरा विधानसभा की एक ग्राम पंचायत में एक परिवार का समाज ने हुक्का-पानी बंद कर सामाजिक बहिष्कार कर दिया है. इस परिवार के युवक का आरोप है कि उसके परिवार को परेशान किया जा रहा है और बकायदा इसके लिए पंचायत भी बैठाई गई. पीड़ित परिवार के सदस्य ने जनसुनवाई में कलेक्टर से इस मामले की शिकायत करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. क्षेत्रीय विधायक और स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेन्द शिवाजी पटेल भी इस परिवार के यहां श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे और उन्होंने भी भोजन कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया था.
श्राद्ध कार्यक्रम में जाने पर पंचायत ने किया बहिष्कार
मामला ग्राम पंचायत पिपलिया पुआरिया का है. यहां के निवासी भरत राज धाकड़ इंसानियत के नाते गांव के ही एक दलित परिवार के घर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे थे और उन्होंने वहां भोजन किया था. एक ग्रामीण ने इसका वीडियो बना लिया और उसे गांव में वायरल कर दिया. जिसके बाद धाकड़ समाज के लोगों ने पंचायत बुलाई और भरत राज के परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया.
