‘पुष्पा 2’ फेम एक्टर फहाद फासिल रिटायरमेंट में बनना चाहेंगे Uber ड्राइवर

मुंबई : मलयालम सुपरस्टार फहाद फासिल, जिन्हें 'पुष्पा 2' में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। अभिनेता इस समय अपनी आगामी फिल्म 'माएरीसन' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपने रिटायरमेंट प्लान को लेकर चर्चा की और बताया कि फिल्मों के बाद वह ड्राइवर बन उबर चलाना चाहते हैं। अभिनेता ने क्या बताया, जानिए पूरी बात। 

लोगों को मंजिल तक पहुंचाना पसंद करते हैं एक्टर

हाल ही में अभिनेता फहाद फासिल टीएचआर इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में शामिल हुए। बातचीत के दौरान एक्टर से पूछा गया कि क्या वह अभी भी बार्सिलोना में उबर चलाने का सपना देखते हैं? इसके जवाब में अभिनेता ने कहा कि कुछ दिनों पहले वह बार्सिलोना में थे। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें लोगों को उनके मंजिल तक पहुंचाना पसंद है, जो एक खूबसूरत चीज है। अभिनेता ने कहा कि जब उन्हें मौका मिलता है, तो वो ऐसा करते हैं। उन्हें सिर्फ गाड़ी चलाना ही नहीं पसंद, बल्कि लोगों को ड्राइव करके एक जगह से दूसरे जगह पर पहुंचाने में भी आनंद मिलता है। 

अभिनेता की पत्नी को पसंद आया उनका रिटायरमेंट प्लान 

अभिनेता ने आगे बातचीत में 2020 में IE को दिए एक इंटरव्यू का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘फिलहाल, उबर ड्राइवर बनने के अलावा मुझे और कुछ करने में मजा नहीं आता। मुझे लोगों को गाड़ी में घुमाना बहुत पसंद है। मैं अपनी पत्नी से कहता हूं कि रिटायरमेंट प्लान के तौर पर, मैं बार्सिलोना जाकर पूरे स्पेन में लोगों को गाड़ी में घुमाना चाहता हूं। उन्हें यह प्लान बहुत पसंद है।’

फहाद फासिल का वर्कफ्रंट

फहाद फासिल के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार 'पुष्पा 2: द' रूल में देखा गया था, जिसमें उन्होंने इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी। वहीं, अभिनेता की आगामी फिल्मों की बात करें, तो उन्हें 'माएरीसन' मे देखा जाएगा।