रीवा में परीक्षा का मजाक: किताब खोलकर नकल करते दिखे छात्र, वीडियो वायरल
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले से शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। एक निजी कॉलेज में परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राएं खुलेआम किताब खोलकर नकल करते दिखे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि परीक्षार्थी अपनी सीट पर बैठे किताब खोलकर आराम से उत्तर लिख रहे हैं। न तो वहां कोई शिक्षक रोकने वाला नजर आ रहा है और न ही कोई पर्यवेक्षक। माहौल ऐसा लग रहा था जैसे यह परीक्षा नहीं, बल्कि सामान्य क्लास चल रही हो।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों ने गुस्सा जताया। यूजर्स ने सवाल उठाए कि जब कॉलेजों में इस तरह की नकल खुलेआम होगी तो मेहनती छात्रों और शिक्षा की गुणवत्ता पर क्या असर पड़ेगा।
मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कॉलेज प्रशासन से जवाब तलब किया गया है।
यह घटना न केवल रीवा, बल्कि पूरे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। परीक्षा जैसे गंभीर विषय को इस तरह हल्के में लेना मेहनत करने वाले छात्रों के साथ अन्याय है।