रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी की बहन से नोकझोंक

लखनऊ। प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह का नाम आज सुर्खि‍यों में है। दरअसल, रघुराज प्रताप स‍िंह की पत्नी भानवी सिंह और उनकी बहन साध्वी सिंह के बीच मंगलवार रात तीखी नोकझोंक हो गई। भानवी ने छोटी बहन साध्वी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। प्रयागराज के फूलपुर का मामला चर्चा में है, जहां 15 साल की लड़की को केरल ले जाकर उसका जबरन मतांतरण करवाया गया और उसके बाद ट्रेनिंग देते हुए उसे आतंकी बनाने की कोशिश हुई थी। भदोही की भी एक खबर है, जहां पीएम, ब्राह्मणों के खिलाफ टिप्पणी को लेकर सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज क‍िया गया है।

भानवी सिंह ने बहन साध्वी सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

बड़ी बहन प्रत्यूषा सिंह के साथ माता-पिता से मिलने गई रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया की पत्नी भानवी सिंह ने छोटी बहन साध्वी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भानवी सिंह मंगलवार रात हजरतगंज के सिल्वर ओक अपार्टमेंट में माता-पिता से मिलने गई थीं, लेकिन बहन साध्वी सिंह ने मां-बाप से न मिलने नहीं दिया और जबरन उन्हें अपने फ्लैट में रखा है। भानवी सिंह ने एक्स पर बुधवार को पोस्ट कर मामले की विस्तृत जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने प्रकरण से जुड़े दो वीडियो भी साझा किए हैं।

आज और कल भारी बार‍िश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वांचल और बुंदलेखंड समेत 25 से अधिक जिलों में बुधवार और गुरुवार को भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, लखनऊ व 40 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला तीन से चार दिनों तक जारी रहेगा। लखनऊ में मंगलवार को दिन का पारा 32.9 डिग्री और रात का 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आने वाले दिनों में भी तापमान की यही स्थिति बनी रहने का पूर्वानुमान है।

जिहादी बनाने की सूत्रधार दरकशा बानो

प्रयागराज के फूलपुर की 15 वर्षीय लड़की को केरल ले जाकर उसका जबरन मतांतरण करवाया गया और उसके बाद ट्रेनिंग देते हुए उसे आतंकी बनाने की कोशिश हुई थी। संदिग्ध लोगों के चंगुल से बचकर निकली किशोरी घर लौटी तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। पुलिस की जांच में साफ हुआ कि फूलपुर की ही रहने वाली 19 वर्षीय युवती दरकशा बानो किशोरी से दोस्ती की और फिर उसे अपने साथ केरल ले जाकर मतांतरण करवाते हुए जिहादी बनाने का उसने प्रयास किया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस दरकशा बानो और उसके सहयोगी कैफ को जेल भेज चुकी है।

उपभोक्ता आयोग ने आदेश की अवहेलना पर रेलवे अधिकारियों के खिलाफ जारी किए वारंट

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने आदेश की अवहेलना पर भारत सरकार के रेल सचिव, स्टेशन मास्टर मनमाड़(महाराष्ट्र) और मंडल वाणिज्य प्रबंधक भुसावल (महाराष्ट्र) के खिलाफ वारंट जारी किया है।

अपह्रत किशोरी को बरामद कर दारोगा ने थाना परिसर में किया दुष्कर्म

अपहृत किशोरी को तमिलनाडु से बरामद कर थाने लाने वाले दारोगा पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। मंगलवार को बाल कल्याण समिति ने किशोरी को उसके परिवार वालों के सुपुर्द किया। तब उसने अचंभित करने वाला घटनाक्रम बताया।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए सड़क हादसे मे तीन श्रद्धालुओं की मौत, 18 घायल

बुलंदशहर के सिकन्दराबाद से उत्तराखंड के उत्तरकाशी की गंगैत्री रोड स्थित धराली में भंडारा लगाने के लिए गए श्रद्धालुओं से भरा एक कैंटर पलट गया, जिसमें तीन शिवभक्तों की मौत हो गई, जबकि 18 घायल हो गए। घटना के सूचना मिलने के बाद मृतकों और घायलों के स्वजन उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गए हैं।