मध्यप्रदेश कांग्रेस के नए नियुक्त जिला अध्यक्षों की पहली बड़ी बैठक 24 अगस्त को दिल्ली में आयोजित की जाएगी, जहाँ वे सीधे राहुल गांधी से संवाद करेंगे. यह बैठक आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बेहद अहम मानी जा रही है. राहुल गांधी नए अध्यक्षों को चुनावी दिशा-निर्देश देंगे और पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे. बैठक दो सत्रों में होगी, जिसमें जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. संगठन को जमीनी स्तर पर मज़बूत करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व इस बार जिला इकाइयों को सीधा मार्गदर्शन देने की रणनीति पर काम कर रहा है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज नई दिल्ली में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. इसके बाद वे दोपहर 12:30 बजे नई दिल्ली से इंदौर के लिए रवाना होंगे. लगभग 01:50 बजे वे इंदौर पहुंचेंगे, जहां से सीधे उज्जैन जाएंगे. उज्जैन में वे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके पश्चात दोपहर 03:30 बजे बाबा महाकाल की भव्य “राजसी सवारी” में शामिल होकर दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे. मुख्यमंत्री का यह दौरा धार्मिक आस्था और जनसंपर्क के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.