नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा चुनाव में वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रजेंटेशन दिखाया और दावा किया कि ब्राजील की मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल कर एक युवती ने 10 अलग-अलग पोलिंग बूथों पर 22 बार वोटिंग की। इस दौरान उसका नाम कभी स्वीटी, कभी सीमा तो कभी सरस्वती था।
ब्राजील की ‘मॉडल’ ने भी किया वोट?
कांग्रेस नेता ने कहा, “यह महिला कौन है? इसने हरियाणा में 10 अलग-अलग बूथों पर 22 बार वोट डाला. इसके कई नाम है। इसका मतलब है कि यह एक केंद्रीकृत ऑपरेशन है यह महिला एक ब्राज़ीलियाई मॉडल है, यह एक स्टॉक फोटो है. यह हरियाणा में ऐसे 25 लाख रिकॉर्डों में से एक है।”
‘एक महिला ने 223 बार किया मतदान’
यहीं, राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव में मतदान को लेकर राहुल गांधी ने एक बड़ा दावा किया। राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘यह हरियाणा की मतदान सूची है। यह दो मतदान केंद्रों की सूची है। एक महिला दो मतदान केंद्रों पर 223 बार मतदान करती है। चुनाव आयोग को हमें बताना चाहिए कि इस महिला ने कितनी बार मतदान किया।’ राहुल गांधी ने कहा, “हमारे पास स्पष्ट सबूत हैं कि 25 लाख मतदाता (हरियाणा में) फर्जी हैं, या तो वे मौजूद ही नहीं हैं या वे डुप्लिकेट हैं या किसी को वोट देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। हरियाणा में हर 8 में से 1 मतदाता फर्जी है, जो 12.5% है.” इसी तरह राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा, “.ये डालचंद हैं जो उत्तर प्रदेश में भाजपा के सरपंच हैं। ये उत्तर प्रदेश में वोट करते हैं, हरियाणा में भी वोट करते हैं.ऐसे हजारों मतदाता हैं जो उत्तर प्रदेश में वोट कर रहे है और हरियाणा में भी वोट कर रहे हैं।” राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में जो हुआ अब वो बिहार में करने की तैयारी है।
5 तरीके से हुई वोट चोरी- राहुल
राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि हरियाणा चुनाव में पांच तरीके से वोट चोरी हुई है। राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी में डुप्लिकेट वोटर्स, 93,174 इनवैलिड अड्रेस और 19,26, 351 बल्क वोटर्स थे। राहुल ने कहा कि फॉर्म- 6 और फॉर्म-7 से गलत उपयोग की जानकारी नहीं मिल पाई है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा, “मैं चाहता हूं कि भारत के युवा, GenZ इसे स्पष्ट रूप से समझें क्योंकि यह आपके भविष्य के बारे में है। मैं भारत में चुनाव आयोग, लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा हूं, इसलिए मैं इसे 100% सबूत के साथ कर रहा हूं. हमें पूरा यकीन है कि कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने की योजना बनाई गई थी।”
