रायबरेली: कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली के दौरे के दूसरे दिन वोट चोरी पर एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला। कहा, वोट चोरी पकड़े जाने के बाद भाजपा बौखलाई हुई है। भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा-'एजिटेट (परेशान) मत होइए। हाइड्रोजन बम जल्द ही फूटेगा। इस बार सबूत और विस्फोटक होंगे, फिर सब कुछ साफ हो जाएगा। दिशा की मीटिंग से बाहर निकले राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा कि देश की जनता जानती है कि मोदी सरकार ने वोट चोरी किए है, इसलिए पूरे देश में 'वोट चोर-गद्दी छोड़' का नारा गूंज रहा है। कांग्रेस को लोकप्रियता दिनों दिन बह रही है।
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिशा की मीटिंग में भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। आधी अधूरी तैयारी के साथ आए अधिकारियों की उन्होंने क्लास भी ली। उन्होंने पीएम फसल बीमा योजना के लाभार्थी किसानों और किराए के भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची तलब की है। राहुल गांधी ने अधिकारियों को केंद्र सरकार की सभी योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभावी के आंदोलन के निर्देश देते हुए कहा कि विकास योजनाओं को राजनीति से दूर रखने की जरूरत है।
दिनेश प्रताप सिंह को दो-तीन चाय पिलाइए- राहुल
दिशा की मीटिंग में उस समय ठहाके गूंजे जब बगल में बैठे स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने डीएम से मुखातिब होकर कहा- क्या दिशा की गइडलाइन में केवल अध्यक्ष को ही चाय पीने का अधिकार है। इस पर राहुल गांधी ने कहा इन्हें दो-तीन बाय पिलाइए। थोड़ी देर बाद जब चाय सर्व होने को आई तब राहुल गांधी ने हंसते हुए कहा, उनके सामने दी चाय रखिए। उन्होंने दिनेश सिंह को बिस्किट भी ऑफर किया। दिनेश सिंह की आवभगत देखकर सामने बैठे एक विधायक ने कहा कि क्या केवल मंत्री को ही दो-दो चाय मिलेगी, विधायकों को नहीं।
मनोज पांडे ने किया मीटिंग का बहिष्कार
विधायक मनोज पांडे ने बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के मामले में निंदा प्रस्ताव पेश करने की अनुमति मांगी, लेकिन राहुल गांधी ने यह कहते हुए मना कर दिया कि यह विकास योजनाओं की समीक्षा की बैठक है। अनुमति न मिलने पर मनोज पांडे मीटिंग का बहिष्कार करके चले गए।