कार्तिक मेले के दौरान गंगा घाट की ओर जाने वाले रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 12 ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव किया गया है. 3 से 6 नवंबर तक ये सभी ट्रेनें मंडल के छह अलग-अलग स्टेशनों- गढ़मुक्तेश्वर, कांकाठेर, बालावली, राजघाट, हरिद्वार और ऋषिकेश — पर करीब दो मिनट के लिए रुकेंगी.
मेले की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जीआरपी ने कांकाठेर स्टेशन पर अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित की है, जहां 40 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. सीओ जीआरपी अनिल वर्मा ने गढ़मुक्तेश्वर और कांकाठेर स्टेशनों का निरीक्षण भी किया.
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार, कार्तिक मेले की अवधि में गढ़मुक्तेश्वर ब्रिज रेलवे स्टेशन को पूरी तरह बंद रखा जाएगा और यात्रियों को गढ़मुक्तेश्वर मुख्य रेलवे स्टेशन से यात्रा करनी होगी. सुरक्षा कारणों से गंगा घाट के पास गुजरने वाली ट्रेनों की गति धीमी रखी जाएगी. मुरादाबाद से गाजियाबाद, हरिद्वार से दिल्ली और हापुड़ से गढ़मुक्तेश्वर के बीच विशेष ट्रेनों की भी व्यवस्था की गई है, ताकि मेले में आने-जाने वालों को असुविधा न हो.
गढ़मुक्तेश्वर और कांकाठेर स्टेशनों पर ठहरने वाली ट्रेनें
14205 अयोध्यादिल्ली एक्सप्रेस, 14207 पद्मावत एक्सप्रेस, 13257 जनसाधारण एक्सप्रेस, 15059 लालकुआंआनंद विहार एक्सप्रेस, 14311 आला हजरत एक्सप्रेस, 14321 आला हजरत एक्सप्रेस, 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस, 14003 मालदा टाउननई दिल्ली एक्सप्रेस, 15909 अवध असम एक्सप्रेस, 14009 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस, 14011 राधिकापुरआनंद विहार एक्सप्रेस, 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस.
इस प्रकार चलेंगी विशेष ट्रेनें
मुरादाबाद-गाजियाबाद (04301-02) विशेष ट्रेन 4 और 5 नवंबर को चलेगी. यह अमरोहा, गजरौला, कांकाठेर, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ और पिलखुआ स्टेशनों पर रुकेगी.
दूसरी विशेष ट्रेन (04303-04) हरिद्वार से दिल्ली के बीच संचालित होगी, जो गाजियाबाद, मेरठ, मुअज्जमपुर नारायण, टपरी और रुड़की स्टेशनों पर ठहरेगी.
तीसरी ट्रेन (64567-68) गढ़मुक्तेश्वर और हापुड़ के बीच चलेगी, जिसका ठहराव सिंभावली, कुचेसर रोड और बाबूगढ़ छावनी स्टेशनों पर रहेगा.
मुरादाबाद रेलवे डिवीजन के अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए रेलवे विभाग की ओर से तमाम इंतज़ाम किए गए हैं. मुरादाबाद मंडल में मेले को देखते हुए सुरक्षा और प्रबंधन के लिए जीआरपी, आरपीएफ सहित रेलवे अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे प्रशासन पूरी तरह तैयार है. साथ ही, मुरादाबाद डिवीजन से गुजरने वाली ट्रेनों के लिए अस्थायी ठहराव भी तय किए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को आसानी हो सके.
